सिमगा जनपद पंचायत के अंतरगत ग्राम हथबन्द पंचायत में आज तीसरा दिन लगातार ग्राम प्रमुख द्वारा कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए उठाए गए गांव में सोशल डिस्टेंसिंग का भी खासा ख्याल रखा जा रहा है
गाँव में कोरोना संदर्भ में केंद्र, राज्य सरकार और प्रशासन द्वारा दी गई सभी सूचनाओं का सख्ती से पालन होता दिखाई दे रहा है। गांव में वक्त वक्त पर लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को कोरोना रोग से बचने के लिए जाने वाले एहतियाती कदम और उपायों के बारे में जानकारी दी जाती है।
ग्राम पंचायत के सरपंच, समय-समय पर जिला प्रशासन के संपर्क में रहते हैं और उनको मौजूदा परिस्थिति के बारे में इत्तिला देते हैं। गाँव मे ग्राम स्तर पर कोरोना दक्षता समिति जा गठन भी किया गया है। गाँव मे कोरोना का प्रादुर्भाव न हो इसलिए कीटाणु नाशक दवाओं का छिड़काव भी किया जा रहा है।
गाँव मे बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी ग्राम स्तर पर रखी जा रही है और उनको स्वास्थ कर्मचारियों द्वारा होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह भी दी जा रही है। ग्राम पंचायत स्तर पर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से लोगों की जांच कराई जा रही है
गांव में लगातार कोरोना के बचाव के लिए सभी वार्ड मोहल्लों ,में कोरोना टीकाकरण के लिए लोगो को प्रेरित किया जा रहा है सरपंच ,मितांनीन ,वार्ड पंच ,व् गांव के प्रत्येक गली मोहल्लों में घर घर जाकर के प्रेरित तथा लोगो को कोरोना से बचने के लिए टिका लगवाने के लिए कहा जा रहा है वही कोरोना के बचाव के लिए मास्क लगाने,लोगो से दुरी अपनाकर रखने तथा बार बार हाथ धोने की अपील की जा रही है
इसके साथ ही टिका लगवाने का आग्रह किया जा रहा है भीड़ भाड़ वाले स्थान से बचे जरूरी काम पड़ने पर ही घर से निकले ताकि कोरोना से बचा जा सके इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित ,पंच गण सविता बांधे ,ललिता जोगी,नरेश अनन्त ,मूलचन्द टण्डन ,आरती जांगड़े ,प्रकाश पाल ,मितांनीन कार्यकर्ता सविता हलघर ,मंजू पाल, नीरा साहू, ऊषा चतुरे,रूखमणी लहरे,आँगन बाड़ी कार्यकर्ता उमा दुबे, कादंबनी शुक्ला, ग्राम संगठन अध्यक्ष कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे
*सिमगा ब्लॉक CNI न्यूज रिपोटर*
*प्रकाश पाल*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.