सुरेंद्र मिश्रा रिपोर्टर
आज समूचा देश प्रदेश महामारी कोरोना की भयावह संक्रमण कॉल के दौर से गुजर रहा है जिसकी भयावहता रोकथाम हेतु सक्रमण के चैन को तोड़ने हेतु राज्य सरकार ने लॉक डाउन कर प्रतिन्धात्मक व्यवस्था किये है
जिसका एक ओर आज असर भी दिखाई दे रहा है कि संक्रमण मरीजों की संख्या में बेहद कमी आई है एक ओर जहाँ जनमानस संक्रमण कॉल के दौर से गुजर रहे है तो दूसरी तरफ़ इस लगे लॉक डाउन ने गरीब लोंगो की रोजी रोटी छीन ली है उनके सामने आज इस महामारी के बजाय दो वक्त की रोटी मिलने के लाले पड़ गये है ,,
ऐसे मे इन गरीब लोंगो की सेवा हेतु मसीहा बन कर कई स्वयं सेवी संस्थाओं , जन प्रतिनिधियों ने खुलकर मदत से अपनी इंसानियत की मिसाल पेश की है
इसी क्रम में आज छ. ग. सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के
प्रदेशअध्यक्ष - सुभाष सिंह परते के मार्गदर्शन निर्देशन में जिला बिलासपुर सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग
शहर अध्यक्ष - सूरज मरकाम एवं उनकी पूरी बिलासपुर टीम के द्वारा बिलासपुर शहर के दो सौ से अधिक सैकड़ो गरीब लोंगो को राशन सामग्री वितरण से उनकी निश्वार्थ सेवा कर इस लॉकडाउन के आर्थिक तंग हाली के इस दौर में अपनी सेवा भाव से इंसानियत मिसाल पेश किये है ,,
छ ग सर्व आदिवासी समाज के
प्रदेश अध्यक्ष सुभाष सिंह परते एवं जिला शहर अध्यक्ष सूरज मरकाम ने इस दौरान लोंगो से अपील कर कहा है कि आज सम्पूर्ण मानव जगत एक नाजुक हालत से गुजर रहा है ऐसे में आप हम सभी को मानव सेवा की अत्यंत दरकार है मानव सेवा हेतु हम सब को खुलकर सामने आना होगा इसी सेवा भाव के प्रति सर्व आदिवासी समाज जिला बिलासपुर का एक छोटा सा सहयोग योगदान है उन्होंने समस्त लोंगो के प्रति कुशल स्वास्थ्य एवं दीर्घायु सुरक्षित जीवन हेतु मंगल कामना प्रेषित किये है ,,
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.