सिमगा ब्लाॅक के बिलाईडबरी सरपंच रामानुज देवदास ने आज कोरोना का वैक्सीन लगवाया, व लोगों को टीका लगवाने की अपिल करते हुए कहा कि जागरूक होकर टीकाकरण कराए
आज हथबंद के स्वास्थ्य केंद्र जाकर कोरोना वैक्सीन का डोज लगवाया, उन्होंने कहा कि इस समय कोरोना से बचने का एकमात्र जरिया है टीकाकरण, अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाए, अफवाहों पर ना आऐ, वही क्षेत्र की जनता को टीका लगवाने अपिल किया खासकर युवाओं को अनिवार्य रूप से शासन के टीकाकरण अभियान में सहयोग करने कहा, व वैक्सीन लगने के बाद भी नियमित रूप से मास्क व सेनेटाइजर करते रहने व दो गज दुरी के नियम का पालन करने अपिल की है ।
*सेंट्रल न्यूज इण्डिया से प्रकाश पाल की खबर*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.