असहाय नि:शक्तजनो को शिवसैनिको का सहारा : संतोष यदु भाटापारा क्षेत्र में मांगकर अपना पेट पालने वालो तथा नि: शक्तजनो को भोजन का पैकेट वितरण कर सेवा किया
जिनका कोई नहीं उनको शिवसैनिको ने कराया भोजन मिला आशीर्वाद
दाने दाने को तरस रहे लोगों को राहत देने शिवसैनिको ने बांटे भोजन के पैकेट
मोहम्मद अज़हर/जिला बलौदाबाजार:- शिवसेना बलौदाबाजार जिला प्रभारी एच एन सिंह पालीवार एवं जिलाध्यक्ष संतोष यदु के द्वारा वर्चुअल बैठक लेकर लगातार असहाय व गरीबो की मदत करने जिले के सभी शिवसैनिक व पदाधिकारीयो को अपिल कर अपने यथा शक्ति हर प्रकार से कोरोना काल में बेघर हुए बड़े बुढ़ो , बच्चो , महिलाओं , नि:शक्तजनो की सेवा करने निर्देशित किया गया था । जिनके बाद से ही शिवसेना जिला महासचिव भीखम यदु , व ब्लाँक अध्यक्ष जी के सिंह के नेतृत्व में भाटापारा ब्लाँक के शिवसैनिको ने शिवसेना के पुर्व विधायक प्रत्याशी रहे
भीखम यदु ने बताया की उनके निवास में सुखा राशन इक्ट्ठा कर खुद उसे सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पकाया फिर गर्म भोजन को पैकेटो में भरकर रेल्वे स्टेशन के बाहर माँगकर खाने वाले नि:शक्त जन जिनका कोई सहारा नहीं रहने के लिए न घर हैं न खाना बनाने के लिए बर्तन जब ट्रेन चलता हैं तो वे आने जाने वाले आम जनो से भीख माँगकर अपना पेट भर किसी तरह जीवन काट रहे थे लेकिन कोरोना काल की वजह से ट्रेनो का परिचालन बंद हैं जिसके कारण न तो उनके पास पैसे हैं न खाना बनाने का सामान सुखा राशन बांटते समय उन्होने निवेदन किया था की हम भुख से तड़प रहे हैं
सुखा राशन को बनाने का व्यवस्था नहीं हैं । जिसको देखते हुए शिवसैनिको ने भोजन का पैकेट बनाकर वितरन करते हुए माता देवालय मंदिर तथा नगर के अन्य मंदिरो के बाहर बैठे असहाय गरीबो के साथ साथ शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड़ तथा हथनी पारा वार्ड की झुग्गी झोफड़ीयो में अस्पताल के बाहर कोरोना पिड़ीतो के परिजनो को तथा ग्राम देवरी व लेवई में निवासरत दिव्यांग व गरीब लोगों को भोजन का पैकेट बांटकर मानव सेवा करने का प्रयत्न कर दिल को सुकुन मिलने की बात शिवसैनिको ने किया वही जिलाध्यक्ष संतोष यदु ने आमजन जो अपने घर से संपन्न हैं उन्हे भी गरीबो की मदत करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा हैं
की अगर हम सभी अपने आस पास एसे लोगों को चिन्हांकित कर उनको छोटा सा सहयोग करे तो कोई भी भुख से नही मरेगा और महापुरूषो ने कहा भी हैं की नर सेवा ही नारायण की सेवा हैं इस भयानक कोरोना काल में हम सभी को सेवा भाव से गरीबो की मदत करनी चाहिए वही इस पुनित कार्य में जिला महासचिव भीखम यदु के साथ ब्लाँक अध्यक्ष जी के सिंह , सुरजपुरा ग्राम अध्यक्ष नोहर पाल , वार्ड अध्यक्ष बंधु जी , देवरी कोषाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार , सचिव रामु सेन , टेकराम निषाद , नरेश ध्रुव , उमंग करिया , हेमलाल साहु , एवं शिवसैनिको का योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.