सिमगा-आज ग्राम पंचायत चौरेंगा, व ग्राम पंचायत दामाखेड़ा के मनरेगा कार्यस्थलों जिलापंचायत व जिला कार्य योजना समिति सदस्य रमेश घृतलहरे तथा जिला पंचायत APO श्री के के साहू द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों में चल रहे मनरेगा कार्यस्थलों का दौरा कर कोरोना से बचाव करते हुए मनरेगा कार्य संचालित करने के निर्देश दिए,
सांथ ही गांवों के तालाब डबरी नालों की सफाई करने व कल संचय करने की शपथ दिलाई गई
APO श्री के के साहू द्वारा आगामी बरसात के वृक्षारोपण कार्य कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर ग्रामीण मजदूरो सहित ग्राम पंचायत चौरेंगा के सरपंच नरेंद्र वासुदेव, उपसरपंच श्री युगल वर्मा रोजगार सहायक ओमप्रकाश वर्मा, समस्त पंच तकनीकी सहायक निधी साहू, ग्राम पंचायत चन्देरी सरपंच विशाल मानिकपुरी उपस्थित रहे।
*सेंट्रल न्यूज इण्डिया से हर पल की खबर CNI से सिमगा ब्लॉक रिपोटर प्रकाश पाल*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.