गुण्डरदेही । अर्जुन्दा नगर के वार्ड क्रमांक 7 में भाजपा पार्षद चंद्रहास देवांगन ने वार्डवासियों को संक्रमण काल की इस विपदा में सूखा राशन बांटकर लोगों के लिए एक सहयोगात्मक पहल की है। श्री देवांगन ने अपने वार्ड के प्रत्येक घरों के लिए राशन सामग्री सहित साबुन निरमा रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं से परिपूर्ण किट वार्डवासियों को प्रदान किया है। सामग्री वितरण के अवसर पर जिला भाजपा उपाध्यक्ष नरेश यदु सांसद प्रतिनिधि जीतू विश्वास गुप्ता पार्षद ओसाभ यादव किसान नेता रोमन सोनकर समाजसेवी राजेश सोनकर भी उपस्थित थे । जहा उन्होंने अपने हाथो से वार्डवासियों को राशन किट सौंपा पार्षद चंद्रहास देवांगन ने कहा कि पार्षद होने के नाते इस संक्रमण काल में हमें अपने वार्डवासियों के चूल्हे का ध्यान रखना होगा । लोग कई दिनों से बेरोजगार हो चुके है जिसकी चलते उन्हें ऐसा सहयोग करना हमारा फर्ज है। और नगर की प्रत्येक जरूरतमदों के लिए भाजपा कार्यकर्ता सहयोग हेतु तैयार है। इस समय हम सब आपस में एक परिवार की भांति एक दूसरे का सहयोग करे ताकि सभी इस आपदा से लड़ सके ।
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.