गुणडरदेही । सेवा ही संगठन है अभियान भाग दो के तहत भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष मालती जोशी महामंत्री युवराज मारकंडे जिला मंत्री हेमंत मारकंडे पिछड़ा वर्ग मोर्चा सदस्य प्रदीप साहू मंडल सदस्य डोमन मारकंडे मंथीर साहू जिला कार्यकारणी अनुसूचित जाति मोर्चा पुनाराम सिरमौर टोपेश कर्माकर के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुणडरदेही व कोविड सेन्टर खलारी में भर्ती मरीज एवं मेडिकल स्टाफ को फल सैनेटाइजर बिस्किट व मास्क वितरण कर उनका हालचाल जाना । साथ ही मरीजो को उचित सुविधा मुहैया कराने बीएमओ डॉ प्रसन्नो मेडम से चर्चा किया ।
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.