Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, May 29, 2021

कोरोना में अनाथ बच्चों के लिये महतारी दुलार योजना

 



अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 


रायपुर - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर कोरोना महामारी से मृत व्यक्तियों के बेसहारा अनाथ बच्चों को नि: शुल्क स्कूली शिक्षा की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु प्रदेश में छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना 2021 लागू कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि कोरोना काल में अनाथ हुये बच्चों की ज़िम्मेदारी सरकार की है। अब 12वीं तक पढ़ाई के साथ छात्रवृत्ति दी जायेगी। प्रतिमाह कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को 500 रुपये और नववीं से बारहवीं तक के बच्चों को 1000 रुपये छात्रवृत्ति के तौर पर दी जायेगी।  इस योजना का संचालन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किया जायेगा। इस योजना अंतर्गत लाभार्थी को छत्तीसगढ़ का निवासी होना अनिवार्य होगा। पात्र विद्यार्थियों को प्रदेश के शासकीय स्कूलों में नि: शुल्क शिक्षा उपलब्ध करायी जायेगी।इसके अलावा इन बच्चों को शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रवेश की प्राथमिकता दी जायेगी। पात्र छात्रों को स्कूली शिक्षा के बाद भी उच्च शिक्षा के लिये प्रोत्साहन दिया जायेगा। छत्तीसगढ़ शासन प्रतिभावान छात्रों को व्यावसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिये कोचिंग की सुविधा भी उपलब्ध करायेगी। छात्र स्वयं या अभिभावक द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को सीधे आवेदन कर सकते हैं। प्राप्त आवेदन के परीक्षण के लिये जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित होगी, जिसमें स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के एक अधिकारी रहेंगे।


पीएम केयर्स फंड से भी मिलेगी सहायता


इसी तरह कोरोना के चलते अनाथ होने वाले बच्चों के लिये आज पीएम मोदी ने बड़ा फैसला लिया है। पीएम मोदी ने आज घोषणा की है कि कोरोना महामारी के कारण माता-पिता या अभिभावक दोनों को खोने वाले सभी बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत सहायता दी जायेगी। पीएमओ ने इस संबंध में जानकारी देते हुये बताया कि कोरोना महामारी के कारण माता-पिता या अभिभावक दोनों को खोने वाले सभी बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत सहायता दी जायेगी। साथ ही कहा कि ऐसे बच्चों को 18 साल की उम्र में मासिक छात्रवृत्ति और 23 साल की उम्र में पीएम केयर्स से 10 लाख रुपये का फंड मिलेगा। पीएम मोदी ने यह भी ऐलान किया है कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 18 साल तक बच्चों को पांच लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा मिलेगा और प्रीमियम का भुगतान पीएम केयर्स द्वारा किया जायेगा। बच्चों की नि:शुल्क शिक्षा मुहैया करायी जायेगी और उच्च शिक्षा के लिये शिक्षा ऋण प्राप्त करने में सहायता की जायेगी, जिसके ब्याज का भुगतान पीएम केअर्स से किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad