कटंगी में 50 बेड का नया अस्पताल बनाने का निर्णय
बालाघाट-सिवनी लोक सभा क्षेत्र के सांसद डॉ ढाल सिंह बिसेन ने आज 19 मई को कटंगी एवं तिरोड़ी के स्वास्थ्य केन्द्रों का भ्रमण कर वहां की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने तिरोड़ी में बनाये जा रहे मायल के अस्पताल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री दीपक आर्य, कटंगी एसडीएम श्री रोहित बम्होरे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सांसद डॉ बिसेन द्वारा कटंगी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण के दौरान वहां पर और अधिक बेड की आवश्यकता को देखते हुए कटंगी में 50 बेड का नवीन अस्पताल बनाए जाने का निर्णय लिया गया जिसमें सभी 50 बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था हो। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि वर्तमान में अस्पताल में स्थित एक्स-रे मशीन पुरानी है और इसमें सही रिजल्ट नहीं मिलते हैं।
इस पर कटंगी के अस्पताल में नवीन डिजिटल एक्सरे मशीन लगाए जाने के निर्देश दिए गये। कटंगी में जब तक भवन का निर्माण नहीं होता तब तक शासकीय भवन जो कि नगर पंचायत कटंगी का मुंडीवाडा में स्थित है उसमें 20 बेड का ऑक्सीजन सुविधा युक्त कोविड केयर सेंटर बनाए जाने का निर्णय लिया गया और इस पर 10 दिवस के भीतर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गये।
सांसद डॉ बिसेन ने तिरोड़ी में मॉयल द्वारा बनाए जा रहे अस्पताल भवन का भी निरीक्षण किया। तिरोड़ी में मायल द्वारा वर्तमान में 10 बेड का अस्पताल बनाया जा रहा है । मायल के इस अस्पताल को दो महीने में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए । इसके साथ ही वर्तमान में मायल द्वारा संचालित 05 बेड के अस्पताल को 10 बेड का बनाये जाने के निर्देश भी दिए । निरीक्षण के दौरान कटंगी एसडीओपी, थाना प्रभारी, सीएमओ कटंगी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
संलग्न फोटो क्रमांक-012 से 020
समाचार क्रमांक/180/459/2021/पटले
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.