रायपुर (सुमीत साहू - रिपोर्टर) : कोरोना लॉकडाउन के बीच छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग ने सोमवार से शराब की होम डिलीवरी शुरू कर दी। कल पहले दिन CSMCL एप और पोर्टल में एक लाख से ज्यादा लोगों ने अपना नाम और मोबाइल नम्बर डालकर रजिस्ट्रेशन किया।
इसमें से 29 हज़ार लोगों ने 4 करोड़ 32 लाख रुपए से ज्यादा की शराब का आर्डर दिए। इससे पहले कि कल सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक केवल दो घंटे में ही हज़ारों लोगों ने पोर्टल में शराब की ऑर्डर देने के लिए अप्लाई किया। नतीजतन एप और पोर्टल का सर्वर डाउन हो गया फिर वायरस अटैक की समस्या भी आने लगी।
जिसके कारण ऑर्डर की प्रक्रिया धीमी होती चली गई। हालांकि देर शाम तक एप और पोर्टल में आई तकनीकी समस्या को दूर कर लिया गया। आबकारी विभाग के अधिकारियों के अनुसार मंगलवार को फिर से सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक एप या पोर्टल में ऑनलाइन ऑर्डर देने से शराब की होम डिलीवरी की जाएगी। वहीं सोमवार को जिन ग्राहकों ने ऑर्डर के दौरान पेमेंट किए और जिन्हें शराब की डिलीवरी नहीं हो पाई थी। उन ग्राहकों को आज दोपहर तक शराब की होम डिलीवरी कर दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.