सूरजपुर - 07/06/2021,पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा* के द्वारा मोटर सायकल चोरी पर अंकुश लगाने हेतु सक्रिय मुखबीर का जाल बिछाकर कार्यवाही करने के निर्देश थाना-चौकी प्रभारियों को दिये थे। इसी परिपेक्ष्य में 6 जून 2021 को थाना प्रभारी रामानुजनगर को मुखबीर ने सूचना दिया कि रामानुजनगर बाजार चौक के पास 03 व्यक्ति 02 मोटर सायकल लेकर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है जिसकी सूचना से *पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा* को अवगत कराया गया जिन्होंने थाना प्रभारी को घेराबंदी कर पकड़ने के निर्देश दिए।
एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ रामानुजनगर बाजार चौक पहुंचे और घेराबंदी कर तीन व्यक्तियों को पकड़ा। मोटर सायकल हीरो आई स्मार्ट में बलराज उर्फ गोलू व विवेक देवागंन उर्फ मोनू एवं मोटर सायकल होण्डा साईन क्रमांक सीजी 16 सी 2339 में रोशन समर बैठकर बिक्री करने के लिये ग्राहक खोज रहे थे जिनसे वाहन के दस्तावेज की मांग करने पर प्रस्तुत नहीं किए
जो मोटर सायकल चोरी का होने के पूर्ण अंदेशा पर दोनों मोटर सायकल कीमत 49 हजार रूपये का जप्त कर तीनों आरोपियों के विरूद्ध इस्तगाशा क्रमांक 5/21 धारा 41(1-4)जा.फौ/379 भादवि के तहत विधिवत गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि होण्डा साईन को 1 वर्ष पूर्व पटना, जिला कोरिया के पेट्रोल पम्प के पास से एवं आई स्मार्ट मोटर सायकल को ग्राम चेन्द्रा, पकनी चौक से चोरी करना बताया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी बलराज उर्फ गोलू निवासी उपरपारा, थाना रामानुजनगर के विरूद्व पूर्व में भी चोरी एवं नकबजनी के मामले पंजीबद्व हुए थे जिनमें यह चालान भी हो चुका है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर बिपिन लकड़ा, एएसआई रंजीत सोनवानी, प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिंह, आरक्षक धनंजय साहू, शिव कुमार सिंह, वेदप्रकाश राजवाड़े, गणेश सिंह, महिला आरक्षक तेरेशा तिग्गा व सैनिक रजनीश पटेल सक्रिय रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.