दल्लीराजहरा - दिनांक-३ जून २०२१ को श्री साईं आनंद मेडिकल,कॉर्न बाईट, हैयर-वेयर और द -जोकर कैफे के संस्थापक श्री सुरेश आनंद दासानी जी के पुत्र चिरंजीवी दासानी जी को सेंट्रल न्यूज़ इंडिया चैनल छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश का डायरेक्टर बनाए गए।
सेंट्रल न्यूज़ इंडिया चैनल का डायरेक्टर बनाए जाने पर चिरंजीवी दासानी जी ने कहा।
समाज को जागरूक और सशक्त बनाने में पत्रकारिता , मीडिया का बहुत ही महत्वपुर्ण स्थान होता है।
निष्पक्ष पत्रकारिता हमारे लोकतंत्र की आवश्यकता है।जितनी मजबूत पत्रकारिता होगी उतना ही प्रजातंत्र भी मजबूत होगा।
विज्ञान और संचार के इस युग में पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखने का काम मीडिया का है।
सेंट्रल न्यूज़ इंडिया परिवार इस जिम्मेदारी को बखूबी से निभा रही है।
सेंट्रल न्यूज़ इंडिया चैनल की विश्वसनीयता पर आस्था जताते हुए भविष्य में भी निरंतरता देते रहने का आव्हान करता हूँ।
मीडिया और संचार एक दूसरे का पूरक है समाज को बेहतर सुविधाए मुहैय्या कराने में मीडिया जगत की भूमिका अहम् होती है।
इस परम्परा को बनाए रखने के लिए मै और हमारी सेंट्रल न्यूज़ इंडिया की टीम निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
मुझे डायरेक्टर बनाए जाने पर इस चैनल का एमडी आशुतोष विश्वकर्मा जी का बहुत बहुत धन्यवाद।
सेंट्रल न्यूज़ इंडिया के डायरेक्टर बनाए जाने पर सेंट्रल न्यूज़ इंडिया के एमडी आशुतोष विश्वकर्मा जी, सेंट्रल न्यूज़ इंडिया प्रमोटर हितेश मानिकपुरी जी, प्रदीप सहारे, शब्बीर कुरैशी, आशीष, अरविन्द, सौरभ, निखिल सोनकर और सेंट्रल न्यूज़ इंडिया के टीम ने हार्दिक बधाई दी।
सी.एन.आई न्यूज़ के लिए दल्लीराजहरा से प्रदीप सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.