डोंगरगांव : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के शहर अध्यक्ष टिंकू देवांगन ने कहा कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में किसानों का जमावड़ा देखते ही सरकार को अड़े हाथों लिया है न ही बैक में सोसल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है और न ही कोरोना प्रोटोकॉल का इस तरह जो भीड़ इकट्ठा हुई है इससे विश्व व्यापी कोरोना माहमारी पुनः ही आम लोगों को अपने चपेट में लेे सकती है और एक तरफ आम जनता परेशान है दूसरी बात ये है कि न तो बैंक में किसानों को लिये पीने के पानी की भी व्यवस्था नही है इस कड़ी धूप में किसान अगर पानी पीना भी चाहे तो कह पिये और इधर कॉलेज में छात्र छात्राओं को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है ,छात्रों का कहना है कि कॉलेज में एक ही काउंटर होने की वजह से परेशानी हो रही है क्योंकि बी. ए. फर्स्ट ईयर, बी. ए. सेकंड ईयर, और फाइनल के छात्र छात्राओं को एक ही काउंटर में परीक्षा फॉर्म की हार्ड कॉपी जमा करना पड़ रहा है काउंटर एक होने से भिड़ बड़ी है और यहां ना तो यह सेनेटाइजर की व्यवस्था है और न ही पेय जल की ।
छात्रों की समस्या सुनने के बाद जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के शहर अध्यक्ष श्री टिंकू देवांगन ने कॉलेज संचालक एवं बैक प्रबंधक से बातचीत की और कहा कि अगर छात्रों की समस्याओं एवं बैको में किसानों की समस्या दूर नहीं की जाती तोआम जनता हित और छात्र हित को देखते हुए हमारी पार्टी जनता कॉग्रेस छत्तीसगढ़ उग्र प्रदर्शन करेगी जिसकी पूरी जवाबदारी शासन प्रशासन और कॉलेज संचालक एवं बैक प्रबंधक की होगी !
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.