Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, June 23, 2021

23 जून को वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा में अनुमानतः 100 लोगो को कोरोना का टीका लगा।

 साल्हेवारा:--आज दिनांक 23 जून को वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा में अनुमानतः 100 लोगो को कोरोना का टीका लगा।


ग्रामपंचायत सहसपुर,नवागांव की सरपंच श्रीमती मुलेश्वरी पटेल व सरपंच प्रतिनिधि अनुज पटेल,रोजगार सहायिका श्रीमती रेखा जंघेल, साल्हेवारा सरपंच संतोष नामदेव साल्हेवारा पंचायत सचिव कन्हैया बोम्बार्ड,ग्रामपंचायत नचनिया के सरपंच असवन धुर्वे एवम वनांचल के जनप्रतिनिधियों के सहयोग के साथ ही पूरा राजस्व अमला वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा का लोगो को कोरोना की गम्भीरता व आने वाली तीसरी लहर से बचने सुरक्षित टीका लगवाने की अपील व जागरूकता फैलाते परिश्रम करते रहे व आज लगभग 100 के आसपास लोगो का टीकाकरण करवाने में सफल रहे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

साल्हेवारा के डॉक्टर जयकिशन महोबिया व स्वास्थ्य अमला भी लोगो को सकारात्मक रूप से मोटिवेट करता रहा जिसजे चलते आज लगभग 100 के आसपास लोगो का टीकाकरण हुवा।ग्राम सहसपुर में 10 व नवागांव में 46 इस प्रकार सहसपुर पंचायत में ही लगभग 56 लोगो का टीकाकरण हुवा साल्हेवारा में 36 लोगो व अन्य करके आँकड़ा आज का 100 के आसपास पहुंचा।ग्राम पंचायत सहसपुर के सरपंच प्रतिनिधि अनुज पटेल व रोजगार सहायिका श्रीमती रेखा जंघेल ने बहुत मेहनत की जिस पर राजस्व अमला ने उन्हें साधुवाद दिया।।

शत प्रतिशत टीकाकरण को लेकर शासन, प्रशासन पूरी ऊर्जा के साथ समस्त क्षेत्रो में टिकाकरण की अनिवार्यता को लेकर आज मिले सहयोग की तरह अन्य ग्रामो के जनप्रतिनिधियों एवम युवा पढ़े लिखे लोगो एवम ग्राम के बुजुर्ग मुखिया स्वरूप लोगो से भी अपील की गई है ताकि लोग स्वयम अपनी जिम्मेदारी परिवार स्वयं व परिवार के प्रति, राष्ट्र के प्रति समाज के प्रति समझते हुवे स्वयं चलकर टीकाकरण केंद्रों में आगे आये व जरूरत पड़ी तो स्वास्थ्य व राजस्व अमला जगह जगह ग्राम व स्थानों का चयन कर भी टीकाकरण हेतु पहुंच रहा है टीकाकरण वनांचल

में जल्द व शत प्रतिशत करने को लेकर लाकडाउन में कोरोना से बचाने दिन रात मेहनत करने वाला राजस्व व स्वास्थ्य अमला अब वेक्सिनेशन के प्रति कड़ी मेहनत कर लोगो को वेकसिनेशन के प्रति जागरूक करने में लगा हुवा है।आज इस वनांचल क्षेत्र में पटवारीगणों ऐश्वर्य मिश्रा,विकल्प यदु,राजेन्द्र साहू  को दिनभर इस विषय पर लोगो को जागरूक व टीकाकरण हेतु प्रेरित करते देखा गया व आज उनकी मेहनत का सुखद परिणाम भी दिखाई दिया।।इसी तरह यह प्रयास लगातार जारी रहेगा वर्तमान समय में कृषि कार्य को लेकर ग्रामीणों व कृषकों का पूरा ध्यान कृषि को लेकर बने रहने से इस विषय मे ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है।।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad