स्कूली छात्रों को किया गया गणवेष वितरण
जिला -कोंडागांव
विकासखंड -माकड़ी
भानु ठाकुर
माकड़ी--विकास खण्ड माकड़ी के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय मारागॉव में आज राज्य सरकार की गणवेष योजना अंर्तगत स्कूली छात्र छात्राओं को गणवेष का वितरण किया गया ! कोरोना के चलते विगत दो वर्षों से विद्यालयों में पढ़ाई नही हो पा रही है , लेकिन शिक्षा विभाग के द्वारा बच्चो को शिक्षा से जोड़े रहने के लिए निरन्तर प्रयास किया जा रहा है ताकि इस कोरोना काल मे भी स्कूली बच्चे विद्या अध्यनन कर सके , संस्था प्रभारी अमिताभ मिश्रा के द्वारा ग्राम पंचायत मारागांव में बच्चो के घर घर जा के गणवेष वितरण करते हुए घर मे रहकर भी हमेशा पढ़ाई करते रहने की बात कही ,इस गणवेश वितरण में मुख्य रूप से संस्था प्रभारी अमिताभ मिश्रा,सरपँच राजेन्द्र नेताम,पटवारी दिलीप नेताम,महिला स्व सहायता समूह मारागॉव,नन्दलाल नेताम,दलसिंह शोरी,दिव्या देवांगन,सिया पोयाम,उइके सर व ग्रामीण जन मौजद थे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.