ताहिर अली, रतनपुर : करैहापारा स्कूली बच्चों को कोरोना संक्रमण काल में भी मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत सूखे राशन का वितरण किया जा रहा है। राज्य शासन के निर्णय अनुसार कोविड-19 के संक्रमण के चलते कोरोना से बचाव को नियंत्रण के लिए राज्य में स्कूलों को आगामी आदेश तक के लिए बंद रखने का आदेश राज्य शासन द्वारा जारी किया गया। जिससे शालाओं को बंद रखा गया है पूर्व की तरह मध्याह्न भोजन का सूखा राशन स्कूली बच्चों को खाद्य सुरक्षा भत्ता के रूप में वितरण किया जा रहा है।
वितरण के दौरान बच्चों या पालकों के मध्य सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मध्याह्न भोजन नियम के प्रावधान के अंतर्गत बच्चों को स्कूल बंद रहने की अवधि में खाद्य सुरक्षा भत्ता प्रदान किया जा रहा है। अतः खाद्य सुरक्षा भत्ता के रूप में बच्चों को सूखा चावल दाल, तेल, सूखी सब्जी इत्यादि वितरित किया गया इसी तारतम्य में आज रतनपुर करैहापारा पारा मे स्थिति स्कूल बालक प्राथमिक शाला 40 बच्चों को राशन वितरण किया गया वहां के शिक्षा की जाहिद मोहम्मद द्वारा बच्चों और उनके पालाको को को मध्यान भोजन का सूखा राशन वितरण किया गया शिक्षक जाहिद मोहम्मद ने बताया कि पूर्व माध्यमिक शाला करैहापारा मे शासन के आदेशानुसार सुखा राशन दिया जा रहा है जिसमें चावल,दाल, तेल,नमक ,सोयाबीन की बड़ी, वितरण किया जा रहा है
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.