महासमुंद 10 जुन 2021-नगर के इमलीभाठा नहर पुलिया के पास ट्रेन से कटकर छह लोगों की मौत हुई है। मृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हुई है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची है और शवों के पंचनामे की तैयारी चल रही है। पंचनामे के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक आज सुबह सुबह किसी ने घटना की सूचना दी। तस्दीक में गई टीम ने देखा कि पटरी के बीच और आसपास शव बिखरे पड़े हैं। इसके बाद रेलवे स्टेशन में सूचना देकर इस रूट पर रेल की आवाजाही रोक दी गई।
सभी का शव घटनास्थल पर पड़े हुए हैं। मृतकों के नाम पता पुलिस को अभी नहीं मालूम लेकिन मृतकों में एक महिला है जो लगभग 50-55 साल उम्र की लगती है और बाकी सभी पांच लड़कियां हैं। जिनकी उम्र अठारह साल से दस साल के बीच की होगी। पुलिस का कहना है कि घटना रात में घटी है।
पुलिस को यह भी शक है पारिवारिक विवाद इस सामूहिक आत्महत्या का कारण हो सकता है । फिलहाल महासमुंद पुलिस मामले में जुटी हुई है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.