Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, June 10, 2021

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाल स्थिति कुत्तों का कब्जा, डर कर रहते हैं मरीज पढ़िए पूरी ख़बर

 



देव यादव CNI न्यूज़ बेमेतरा

बेमेतरा नवागढ़  में  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाल स्थिति की खबरें और तस्वीरें सामने आती रही हैं। आज फिर से एक ऐसी ही तस्वीर और सामने आई है जिसमें आवारा कुत्ते अस्पताल  बरामदे और बेड पर आराम फरमाते नजर आ रहे हैं। सरकारी अस्पताल के बेडों पर कई आवारा कुत्ते डेरा जमाए हुए हैं। आप तस्वीर में देख सकते हैं कि इसी वार्ड में मरीजों के भी बेड लगे हैं।



आवारा कुत्तों का आतंक

बताया जा रहा है कि इन आवारा कुत्तों का अस्पताल में इतना आतंक है कि डर के मारे कोई इनको कुछ नहीं कहता। जिन बेडों पर मरीजों को होना चाहिए, उन पर ये कुत्ते आकर आराम से बैठ या सो जाते हैं। इसी वार्ड में मरीज और उनके परिजन भी रहते हैं। ये कुत्ते  दिन और रात को अस्पताल के वार्ड में घुसते हैं और रातभर वहीं रहते हैं, बेड पर सोते हैं। कभी-कभी मरीजों के बेड पर भी जाकर बैठ जाते हैं।


मरीज खुद करते हैं अपनी सुरक्षा

नवागढ़ अस्पताल के वार्ड में मरीज और परिजन जिस वार्ड में रहते हैं, उसी में कुत्तों के रहने से हमेशा इस बात का डर रहता है कि कहीं वो काट न लें। इसलिए मरीज के परिजनों को रातभर जागना पड़ता है। जब कुत्तों को सर्दी लगनी शुरू होती है तो ये मरीजों के बिस्तर और कंबल में बैठ जाते हैं लेकिन रात होने की वजह से इनको भगाने की कोशिश कर कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहता।


सेंट्रल न्यूज़ इंडिया ब्यूरो चीफ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव 9098647395

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad