ब्यूरो रिपोर्ट अमन शाह
जगदलपुर/ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के बस्तर संभाग संरक्षक हाजी वसीम अहमद के नेतृत्व में आज नन्हे रोजदार बच्चों को उनकी हौसला अफजाई करते हुए ऑल मुस्लिम वैलफेयर फाउंडेशन एवं युवा मुस्लिम समाज के द्वारा मोमेंटो,शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, विदित हो कि ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन एवं युवा मुस्लिम समाज द्वारा रमजान शरीफ के मुबारक महीने में"नन्हे रोजदार"के तहत प्रोग्राम रखा गया था,और बस्तर जिले से बहुत से बच्चो ने हिस्सा लिया था,आज उन्ही बच्चो की हौसला अफजाई करते हुए ऑल मुस्लिम वैलफेयर फाउंडेशन एवं युवा मुस्लिम समाज द्वारा उनको मोमेंटो, शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पूरे बस्तर संभाग से 110 बच्चों का नाम आया था और बस्तर जिले से कुल 55 बच्चों के नाम आए थे जिन्हें हम घर घर जाकर सम्मान दे रहे हैं हमें प्रोग्राम बड़ा करना था लेकिन करोना काल की वजह से हम लोगों के घर जाकर उन्हें सम्मानित कर रहे हैं,जिसमें हमें ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के प्रदेश संरक्षक फैजल रिजवी, प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सिराज और बस्तर संभाग के अध्यक्ष फिरोज नवाब जी का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
इस दौरान ऑल मुस्लिम वैलफेयर फाउंडेशन के बस्तर संभाग संरक्षक हाजी वसीम अहमद,जिला अध्यक्ष जावेद खान,प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी शादाब अहमद(एस राज), युवा मुस्लिम समाज के जिलाध्यक्ष इमरान बारबटिया,अजीजुर्रहमान, रशीद पवार,निजामुर्ररहमान,साजिद खान,उस्मान रज़ा, शाहरुख खान मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.