भारतीय जनता युवा मोर्चा कोरबा के जिला मंत्री बनाये गए -दीक्षित देवांगन
सेंट्रल न्यूज़ इंडिया /छात्र राजनीति से सक्रिय राजनीति में रखा दमदार कदम युवा मोर्चा की टीम में यू तो सबको कोई न कोई पोस्ट मिला है किंतु दीक्षित देवांगन काफी चर्चा में है उनका राजनीति जीवन देखे तो वो इंजिनीरिंग कॉलेज से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में सक्रिय हुए
उसके बाद नगर मंत्री, रायपुर के जिला संगठन मंत्री के रूप में 2016 तक कार्य किया तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में महाविद्यालीयन प्रमुख जैसे दायित्व का निर्वहन किया उनके शिक्षा की बात करे तो वो इंजीनियरिंग , एम. ए. दर्शनशास्त्र किया है।





















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.