देव यादव CNI न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा/नवागढ़। विधानसभा संयोजक अजय यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के द्वारा जो काम किया जा रहा वो बेहतरीन है इसकी तुलना सात साल मोदी सरकार से किया जाए तो मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड खराब नजर आता है । एक तरफ पेट्रोल डीजल ,गैस के दाम एवं महंगाई बढ रही है।तो दूसरी ओर बेरोजगारी । वही बघेल सरकार को देखे तो ,कर्जमाफी के बाद दूसरा सबसे बड़ा फैसला फैसला कांग्रेस सरकार ने लिया बस्तर के लोहंडीगुड़ा में टाटा संयंत्र के लिए अधिकृत की गई आदिवासी किसानों की जमीनों की वापसी का। यह ऐसा फैसला था जो लीक से हट कर था। कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र में कुल 36 वादे किए थे उसमें से 26 वादों को भूपेश सरकार ने अपने आधे कार्यकाल में पूरा कर लिया है इन ढाई सालों में से आधे से अधिक का समय तो कोरोना माहिमारी से निपटने में लग गया उसके बाद भी यह उपलब्धि बहुत बड़ी है। ऐसे दौर में जब देश का किसान अपनी फसल की भरपूर कीमत और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के लिए महीनों से सड़क पर है। छत्तीसगढ़ की सरकार अपने राज्य के किसानों की उपज की खरीदी समर्थन मूल्य में करने के साथ राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से उन्हें प्रति एकड़ अतिरिक्त सहायत देखा रब ने जन घोषणा पत्र में किए गए धान की कीमत 2,500 रुपए देने के वायदे को निभा रही है वन क्षेत्रों में काबिज लोगों को को वन अधिकार पट्टा के साथ तेंदूपत्ता श्रमिकों को मानदेय 2,500 से बढ़ा कर 4,000 रुपए किया जाना या फिर लघु वनोपज की खरीदी का दायरा बढ़ाना यह ऐसे काम है जिसने समाज के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति के जीवन स्तर को प्रभावित किया है,

नरवा गरवा घुरवा बारी के साथ गोधन न्याय योजना ऐसी योजना है जिसमें छत्तीसगढ़ के ग्रामीण आबादी को स्वावलंबी बनाया है। इसके साथ ही मनरेगा से अधिक लोगों को काम उपलब्ध करवाया है। 5 डिसमिल से कम जमीनों की रजिस्ट्रियों को खोलना, 400 यूनिट तक बिजली के दाम आधे किए जाने निम्न वर्ग के लोगों को बड़ी राहत मिली है। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के भूपेश सरकार के द्वारा गाड़े गए मील के पत्थर है। जिनका अनुसरण भविष्य की कई राज्य सरकार भी करेगी। राज्य में बंद पड़े सरकारी नौकरी के द्वार युवाओं के लिए खोलना और उनके रोजगार के नए अवसर तलाशना बड़ी चुनौती है। कांग्रेस सरकार में इस दिशा में ठोस प्रयास शुरू किया स्कूलों में 14,580 शिक्षकों की भर्ती पूरी हो गई स्कूलो में बच्चों के गाने के साथ उनकी जॉइनिंग दी जाएगी। एक दिन में 75,000 टेस्टिंग एवं एक दिन में 3,00,000 टीका लगाना एवं अन्य कार्य भूपेश बघेल सरकार की एक विकासवादी चेहरा एवं कर्तव्य निष्ठा को दर्शाती है।
देव यादव सी एन आई न्यूज़ बेमेतरा छत्तीसगढ़
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.