*नरसिंहपुर जिले के ग्राम-रीछा में स्वर्गीय सुजान सिंह की जंयती पर 87 पौधो का पौधारोपण किया*
करेली- आज लोकतंत्र के लिए चुनौतियां कम नहीं है वर्तमान समय में प्रमाणिक चरित्रों की आवश्यकता है सरलता अभिमान विहीन पूर्व मंत्री स्वर्गीय सुजान सिंह पटेल थे उक्त बातें राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने पूर्व मंत्री स्वर्गीय श्री सुजान सिंह पटेल की 87 बी जयंती के अवसर पर
ग्राम रीछा में पौधारोपण के अवसर पर व्यक्त की राज्यसभा सांसद श्री सोनी ने आगे कहा कि स्वर्गीय श्री सुजान सिंह पटेल सागर विश्वविद्यालय के अध्यक्ष रहे उनका सादा जीवन रहा और उन्होंने जीवन भर खादी पहनी उनका जीवन भ्रष्टाचार विहीन रहा जयंती के अवसर पर मुलायम सिंह पटेल (भाई जी) ने भी कहा कि स्वर्गीय सुजान सिंह पटेल भारतीय जनता पार्टी को आगे बढ़ाने वाले वट वृक्ष की तरह थे राजनैतिक जीवन में चरित्र की पूजा की थी वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र पंडा ने भी इस अवसर पर कहा कि वह समाज के विचार रहे सादगी मधुरता सरलता के व्यक्तित्व थे कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर हरगोविंद सिंह पटेल सिंगोटा ने किया तथा आभार सरपंच ग्राम पंचायत कुसमी एवं भाजपा सिहोरा मंडल अध्यक्ष मोनू कौरव ने किया आमंत्रित

अथितियों ने 87 फलदार पौधों का रोपण किया इस अवसर पर अवधेश जी पटेल, राव शैलेश सिंह जी सडूमर, सी आर कौरव, वीर बहादुर सिंह जी, सरजन सिंह कौरव, अखिलेश ज्योतिषी जी करेली, उपेंद्र काले जी कमलेश कौरव, राकेश पटेल, पवन पटेल, सोमेश जी पटेल, योगेंद्र पटेल, लोकेंद्र पटेल, राजेश पटेल, दिलीप मिश्रा, पत्रकार भागीरथ तिवारी, अभय हिंदुस्तानी, सुभाष सिंह तेनगुरिया, मनोज शुक्ला, सुनील पटेल, पंकज सोनी, अतुल नेमा, सुनील कौरव आदि उपस्थित रहे साथ ही सभी ने स्वर्गीय सुजान सिंह पटेल के छाया चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया... ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.