Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, June 24, 2021

*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ मे डॉक्टर रहते है नदारत! ,मरीजों के बेड मे न तो चादर है और नहीं तकिया दिया जाता है*

 *सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ मे डॉक्टर रहते है नदारत! ,मरीजों के बेड मे न तो चादर है और नहीं तकिया दिया जाता है*

मामला जांजगीर चाम्पा जिले के  नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मे इन दिनों बिएमओ रहते है नदारत, जिससे ग्रामीणों को हो रही दिक्कत   सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे  स्वास्थ्य कर्मचारी नहीं होने से मरीज के परिजन परेशान, मज़बूरी मे परिजन मरीज को प्राइवेट हॉस्पिटल मे ले जा रहे है|

 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ मे जन औषधि केंद्र मे प्राथमिक दवाइयां भी  नहीं के बराबर है जिससे मरीज के परिजनों की प्राइवेट मेडिकल स्टोर से दवाई लेना पड़ता है, आपातकालीन परिस्थिति मे भर्ती मरीज को,, चादर व तकिया ,,नहीं दिया जाता है मरीज को खुले बेड मे सोना पड़ता है!,, साफ सफाई का कोई ध्यान नहीं रखा जाता है  वार्ड के अंदर कचरा बिखरा हुआ है   



 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ मे कुल 20 बेड उपलब्ध है जिनमे 10 बेड कोविड इलाज के लिए  बनाया गया है बाकि 10 बेड मे डिलीवरी व आपातकालीन परिस्थिति मे आने वाले मरीजों का इलाज किया जाता है जिससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है  डिलीवरी व डायरिया, एक्सीडेंट, व अन्य बीमारि वाले मरीज को रखा जाता है|


 जब हमारे जनप्रतिनिधि संगीत कश्यप ब्लाक अध्यक्ष जनता कांग्रेस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कि तो जनरल वार्ड में देखा कि चारो तरफ कचरा फौला हुआ है किसी ने झाड़ू भी नहीं लगाया है आपातकालीन स्थिति में भर्ती हुए मरीजों के बेड मे चादर तकिया भी मुहैया नहीं कराया गया था इस मामले मे पदस्थ बीएमओ को उनके अफिस मे जा कर पुछना चाहा तो वे अस्पताल मे नहीं थे फोन के माध्यम से संपर्क करनी चाही तो फोन उठाना जरुरी नहीं समझते जिम्मेदा *नवागढ़ मे पदस्थ बीएमओ पुष्पेंद्र लहरे हमेशा नदारत रहते है,   खबर के माध्यम से जिला चिकित्सा अधिकारी को अवगत करा रहे है जल्द ही जिला चिकित्सा अधिकारी जाँच कर कार्यवाही करें|



जांजगीर चांपा से दुर्गेश यादव की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad