बालोद
सी एन आई न्यूज़
बालोद:-डौंडीलोहरा नगर से बालोद से दल्ली की ओर निरंतर चलने वाली यात्री बस अब प्रारंभ हो चुकी है परंतु नगर के आसपास के ग्रामीणों व अंचल ग्रामों जैसे भंवरमरा रेगाड़बरी मंचुवा भरीटोला चौकी डोंगरगांव की और चलने वाली निरंतर बसे अभी तक से प्रारंभ नहीं हुई है इससे क्षेत्र के लोगों को बस सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है ग्रामीण यात्री बस चालू होने की बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जिससे उनको भी आवागमन की सुविधा मिल सके वही ग्राम के महिला कमांडो अध्यक्ष श्रीमती चंपा बाई ने कहा कि बालोद दल्ली राजहरा आदि शहरों के लिए बस चालू हो गई है लेकिन अंदरूनी क्षेत्र के गांव की तरफ चलने वाली यात्री बसें अभी तक प्रारंभ नहीं हुई है इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ग्राम पंचायत बागइकोंहा के सरपंच तिलक राम नेताम व ग्राम के जनप्रतिनिधियों ने कहा कि लंबे समय से चल रहे लॉकडाउन के कारण ग्रामीणों के जेब ऐसे ही खाली हैं ग्रामीण क्षेत्र में बसों के नहीं चलने से उन्हें अन्य महंगे आवागमन के साधनों का सहारा लेना पड़ रहा है जिससे ग्रामीणों की हालत और भी खराब होते चले जा रहे हैं उन्हें आवागमन से संबंधित अन्य अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने शासन से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द वनचल क्षेत्र में यात्री बस चालू कराएं जिससे आवागमन में उन्हें हो रही परेशानियां कम हो सके
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.