जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के निर्देश पर बेमेतरा जिला अध्यक्ष आशीष जैन ने अपने तय कार्यक्रम अनुसार नवागढ़ क्षेत्र के मुरता खाद संग्रहण केंद्र पहुंचकर खाद केंद्र का अपनी टीम के साथ निरीक्षण किया। जैन ने बताया कि नवागढ़ क्षेत्र के मुरता संग्रहण केंद्र में उपस्थित कर्मचारी शिवकुमार साहू ने बताया वर्तमान समय में मुरता संग्रहण केंद्र के अंतर्गत 26 सोसाइटी आता है जिसमें नारायणपुर, नांदघाट, मलदा, मारो, बुंदेला, संबलपुर, पुटपुरा गोडी,कटाई, नवागढ़ बोड़तरा, झाल, मजगाव,अंधियारखोर,हाथा डाडू, मुरता, प्रतापपुर, कुंरा,बदनारा, छीरहा, रन बोड, कटाई, नेवासा, जहां वितरण होता है।
जैन ने बताया कि वर्तमान समय में संग्रहण केंद्र में यूरिया की कमी दिखाई दे रही है जबकि किसानों के बीच सबसे ज्यादा मांग यूरिया की ही है जो कि इतने बड़े संग्रहण केंद्र में मात्र 25 टन यूरिया है और लगातार यूरिया की कमी बनी हुई जो चिंता का विषय है आशीष जैन के पूछने पर कर्मचारी शिव कुमार साहू ने उन्हें बताया कि यूरिया कमी की जानकारी केंद्र के माध्यम से लगातार उच्च अधिकारियों को दी जा रही है जिले में खाद सप्लाई की जिम्मेदारी गांधी फर्म को दिया गया*
जैन ने आगे बताया कि संग्रहण केंद्र के अंदर जाकर निरीक्षण किया गया तो वहां देखा कि 20-20 खाद 423 टन बेकार पड़ा हुआ है, वही पुरानी खाली बोरी 14350 सड़े गले हालात में अब भी केंद्र में पड़े हुए, केन्द्र में वर्तमान स्थिति सुपर फास्ट 200 टन, पोटास, 115, यूरिया 25 टन
*है जोकि 26 सोसाइटी के हजारों किसानों के लिए पर्याप्त नहीं है,यही हालात पूरे बेमेतरा जिले की है जहां पर विशेष रुप से यूरिया की कमी देखी जा रही है जिस पर जैन ने कहा वर्तमान में यूरिया की कमी को देखते हुए 17 तारीख को जिला कलेक्टर से मिलकर बात रखेंगे कि अगर गांधी फर्म सप्लाई नहीं कर पा रही है तो उनकी जगह किसी और को सप्लाई की जिम्मेदारी दी जाए व खाद आपूर्ति हेतु मुलाकात कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेंगे जनता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशीष जैन ने कहा कि कांग्रेस की सरकार अपने आप को किसान हितैषी बताती है और वर्तमान में कृषि मंत्री,विधायक,व संसदीय सचिव के जिला होने के बावजूद वर्तमान में किसानों को यदि यूरिया सहित खाद की कमी हो रही है तो इससे यह स्पष्ट होता है कि कांग्रेस की कथनी और करनी में फर्क स्पष्ट हैं*
*खाद केंद्र का निरीक्षण करने वालों में प्रमुख रूप से वरिष्ठ जनता कांग्रेस नेता उबा रन दास बर्मन सुरेंद्र नेगी, मनोज नवरंगे, अमन कोसले, देसी प्रसाद कोसले उपस्थित रहे*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.