साल्हेवारा:--छुईखदान क्षेत्र अंतर्गत धान खरीदी केंद्र गंडई, लिमो, बरबसपुर का औचक निरीक्षण एसडीएम मैडम श्रीमती निष्ठा पांडे तिवारी एवं तहसीलदार छुईखदान प्रफुल्ल कुमार गुप्ता, के द्वारा किया गया।
धान उपार्जन केंद्र गंडई मैं उठाव हेतु मात्र 40 कट्ठा धान मोटा शेष पाया गया। शेष धान खरीदी केंद्र लिमो मैं उठाव हेतु गाड़ी लगी हुई है। समिति प्रबंधक ने बताया की धान के उठाव हेतु 6000 कट्टा है। जिसमें से 3000 कट्टे का परिवहन हेतु टी ओ कट चुका है। सम्पूर्ण रखरखाव व व्यवस्था की जांच व निरीक्षण किया गया व उचित दिशा निर्देश दिया गया।
*लापरवाही पर कारण बताओ नोटिस*
ततपश्चात मौका निरीक्षण में धान खरीदी केंद्र बरबसपुर एवं लिमो मैं धान के रखरखाव की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
सेवा सहकारी समिति में खाद एवं बीज उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली गई तथा उपस्थित हितग्राहियों से खाद एवं बीज के मूल्य के संबंध में भी जानकारी ली गई। खाद एवं बीज का विक्रय निर्धारित मूल्य अनुसार पाया गया। सभी समिति को निर्देशित किया गया है की खाद एवं बीज की मूल्य सूची प्रदर्शित करें। भ्रमण के दौरान शासकीय उचित मूल्य की दुकान लालपुर का भी औचक निरीक्षण किया तथा उपभोक्ताओं को प्रदाय किए गए खाद्य सामग्री को समक्ष में देखा भी गया। शासकीय उचित मूल्य की दुकान में उभोक्ताओ द्वारा भी दुकान संचालन को लेकर किसी प्रकार की शिकायतें नही मिली।




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.