सी एन आई न्यूज़ से रतनपुर ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर.....कोटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खरगहना के गौबन्द के पास दो पक्षों में मारपीट कर जान से मारने की कोशिश करने वाले तीन युवकों में से एक आरोपी देवेंद्र गोस्वामी को कोटा पुलिस ने आज 11 जून को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी के खिलाफ कोटा पुलिस 307,34 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया वही इस मामले में उपनिरीक्षक अशोक द्विवेदी का कहना है कि पीड़ित युवक कोटा के निरंनजन केसरवानी महाविद्यालय से 10 जून को रात्रि करीबन 6-7.00 बजे कोटा से परीक्षा संबंधीत जानकारी लेकर अपने मोटरसाइकिल से अपना घर जा रहा था कि आरोपी देवेंद्र गोस्वामी नामक युवक व उनके दो साथियों के द्वारा फोन कर पीड़ित युवक को ग्राम पथर्रा नाला के पास आओ तुम्हारा भाई निलेश मरावी झगड़ा कर रहा है समझा देना तब वह अपने भाई को समझाने जा रहा था कि पथर्रा नाला के पहले देवेंद्र गोस्वामी के घर के पास पहुचा तब देवेंद्र गोस्वामी अनिल गोस्वामी अपने घर के पास पीड़ित को बुलाकर उनके साथ मारपीट व हत्या करने की नियत से मारने की कोशिश की गई वही उनके साथी अनिल के द्वारा चूड़ा से सिर में 3-4 बार मार दिया व देवेंद्र चाकू से गला में 3 बार वार कर दिया और देवेंद्र गोस्वामी की मां ललिता गोस्वामी डंडा से पीठ में मारकर प्राणघातक हमला कर दिया।




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.