जिला ब्यूरो प्रमुख मनोज गोस्वामी
महासमुंद 21 जुन 2021/अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में योग विभाग व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य डॉ ज्योति पांडेय के निर्देशानुसार वैश्विक महामारी कोविड 19 की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए "बी विथ योग बी एट होम " थीम पर वर्चुअल मोड़ गूगल मीट पर योगाभ्यास का आयोजन प्रातः 6 बजे से 7 बजे तक किया गया । प्रभारी प्राचार्य प्रो एस बरवा ने इस अवसर पर कहा कि योग हमारी दिनचर्या में बहुत प्रभावशाली है, प्रतिदिन योग करने से तन मन में स्फूर्ति रहती है व मस्तिष्क तनाव मुक्त रहता है । वर्तमान परिस्थितियों में जब पूरा विश्व कोरोना की माहामारी से ग्रसित है ऐसे में योग हमे इससे लड़ने की शक्ति प्रदान करता है ।
योग दिवस के इस अवसर पर योग प्रशिक्षक कु. रुक्मणी साहू ने इस अवसर पर योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास करवाते हुवे अलग अलग बीमारियों को दूर करने में योग से होने वाले शारिरिक लाभ के बारे में बतलाया । इस वर्चुअल योगाभ्यास में डॉ अनुसुइया अग्रवाल, डॉ जया ठाकुर, प्रो. करुणा दुबे, रासेयो जिला संगठक डॉ मालती तिवारी, डॉ रीता पांडे, प्रो एम एस वर्मा, प्रो सी खलखो,डॉ ई पी चेलक, श्री मनीराम धीवर, डॉ वैशाली गौतम हिरवे, यूथ रेडक्रॉस प्रभारी व कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार राजा, श्रीमती राजेश्वरी सोनी, मुकेश पेंदरिया, टीकम साहू, गुप्तेश नामदेव, नम्रता तम्बोली, मधु वर्मा, रासेयो दलनायक लक्ष्मण सिन्हा, प्रकाशमणि साहू, गजेंद्र पटेल,दुर्गेश पटेल, कुलेश्वर साहू, मेघराज साहू, याज्ञवल्क्य यादव,
टोमन भंडारी, ठलेश साहू, सूरज प्रकाश वर्मा ,रोहित ढीमर,ऋषभ राजपूत, पुलस्त साहू, वीरेंद्र साहू, भूपेंद्र साहू, तिलकचन्द साहू,सुशील निषाद, राकेश डहरे,गुलाब ठाकुर, रमन ठाकुर,वर्षा सिन्हा, ईश्वरी ध्रुव, शीतल साहू, वैशाली ठाकुर,रेणु यादव, वंदना सेन, भारती साहू, बरखा तिवारी,भूमिका पटेल, पूर्णिमा साहू,रोशनी राजपूत, रोशनी बरिहा, आरती सिन्हा,गायत्री साहू,पुरषोत्तम प्रजापति, तरुण ध्रुव, प्रियांशु तिवारी,गोपी सिन्हा,जागेश साहू, अजय साहू,रेणुका साहू,ज्योति साहू, रानू सिन्हा ने शामिल होकर अपने घर परिवार के साथ योगाभ्यास किया तथा योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल कर स्वस्थ व संयमित रहने का संकल्प लिया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सरस्वती सेठ विभागध्यक्ष योग ने किया व धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती सीमारानी प्रधान सहायक प्राध्यापक हिंदी के द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.