ब्यूरो रिपोर्ट अमन शाह
जगदलपुर शहर में मोटर सायकल चोरी के शातिर चोरों को गिरफ्तार कर कार्यवाही करने में थाना कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर सफलता हासिल की है। ज्ञात हो कि पिछले कुछ समय से शहर के अलग अलग जगहों से मोटर सायकल की चोरी की रिपोर्ट प्राप्त हो रही थी। उक्त घटनाओं के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में माल - मुलजिम की पतासाजी हेतु टीम का गठन कर पतासाजी किया जा रहा था । उक्त टीम के द्वारा आज संदेह के आधार पर दो व्यक्तियों को संजय बाज़ार में घेराबंदी कर पकड़ा गया,
जिनसे पूछताछ पर अपना नाम 01.नागेश सागर और 02. संतोष सागर निवासी पुसपाल जिला सुकमा होना बताया गया और पूछताछ के दौरान पिछले 01माह से शहर के अलग अलग क्षेत्रों से मोटर सायकल चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। जिन्होंने शहर के नयापारा, दलपत सागर ,धरमपुरा कुम्हारपारा, पंचरास्ता एवं सुकमा जिले में मोटर सायकल चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है जिसमें
नयापारा से -सीजी 17/ई - 8469 ,
धरमपुरा से सी.जी-17/ के.एल - 2639,
पंचरास्ता से सी.जी-17 /के.एल. -2811,
समुंद चौक से सीजी 17 / जे.8464 ,
कुम्हारपारा से सी.जी-17 / केजी 3040
एवं 02 अन्य मोटरसाइकिल सीजी 18/ जे 6375 एवं सीजी 18-जे 0291को सुकमा क्षेत्र से चोरी करना ! जिसमे से 01 मोटरसाइकिल को बोधघाट चौक स्थित कबाड़ी पी. सुरेश राजू को विक्रय करना और शेष गाड़ियों को अपने कब्जे में रखना स्वीकार किया। आरोपी संतोष सागर ,नागेश सागर , पी सुरेश राजू के कब्जे से उक्त 07 मोटर सायकल , और 5000 ₹ बरामद कर जप्त किया गया हैं। जप्त शुदा वाहनों की अनुमानित कीमत 3,40,000/-रूपये आंकी गई है। जप्त शुदा वाहनों के संबंध में थाना , कोतवाली, बोधघाट एवं परपा में धारा 379 भादवि/चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था। कि मामले में थाना कोतवाली के द्वारा आरोपी नागेश सागर, संतोष सागर और पी.सुरेश राजू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी/कर्मचारी:-
निरीक्षक - एमन साहू
उनि0- होरीलाल नाविक बीपी जोशी,
स0उ0नि0 - प्रेम पाणिग्रही
आरक्षक - भूपेंद्र नेताम , बबलू ठाकुर , वेदप्रकाश देशमुख
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.