*डोंगरगढ कांग्रेसियो ने किया विद्याचरण को नमन*
महेंद्र शर्मा बंटी-डोंगरगढ़ ब्लॉक शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा झीरम घाटी में नक्सल हमले में शहीद पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंडित विद्याचरण शुक्ल को संगोष्ठी आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पंडित विद्याचरण शुक्ल में अदभुत संगठनात्मक शक्ति थी उन्होंने कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयास किया और अंतिम समय तक वे कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करते रहे। संगोष्ठी पश्चात कांग्रेस जनों ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजीव गोमास्ता संध्या देशपांडे नलिनी मेश्राम संजय श्रीवास्तव रिम्मी भाटिया हरीश भंडारी संजय यादव अजय सहारे जितेंद्र भाटिया धन्नालाल गणवीर गणेश साहू लखन पाटकर गणेश मुदलियार दशरथ सोनी राजू सेन नरेश करसे मोह. अकील कुरैशी ललिता साखरे रेखा खोबरागडे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.