अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चांपा - प्रार्थिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराये जाने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दिशा निर्देशन में कार्यवाही करते हुये साक्ष्य मिलने पर शादीशुदा महिला को टोनही के नाम पर प्रताड़ित करने वाले पांच आरोपियों को अंततः पुलिस ने टोनही प्रताड़ना अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर तीन महिला और दो पुरूष सहित कुल पांच आरोपियों को जेल भेज दिया है।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये नवागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश सिंह राठौर ने अरविन्द तिवारी को बताया कि प्रार्थिया कमला बाई (65 वर्षीया) कश्यप पति रामगुलाल कश्यप साकिन तुलसी थाना नवागढ को गत 23 अप्रैल को शत्रुहन कश्यप (50 वर्षीय) पिता राधेश्याम कश्यप , श्रीमति जगेश्वरी कश्यप (46 वर्षीया) पति शत्रुहन कश्यप , श्रीमति सविता कश्यप (40 वर्षीया) पति संतोष कश्यप , श्रीमति मुगेश्वरी बाई कश्यप (35 वर्षीया) पति रामशरण कश्यप , कैलाश उर्फ गोलू कश्यप (22 वर्षीय) पिता शत्रुहन कश्यप सभी साकिनान तुलसी के द्वारा इसके घर के पास जाकर बोले कि तुम हमारे घर मे जादू टोना कर दिये हो टोनही हो ठीक करो नही तो जान सहित मारने की धमकी देते हुये प्रताडित किये कि रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ थाना नवागढ मे अपराध कमांक 234/2021 धारा 294 ,506 ,34 भादवि एवं 4 ,5 , टोनही प्रताडना अधिनियम का दिनांक 19.06.2021 को अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारूल माथुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय संजय महादेवा के द्वारा प्रकरण मे तत्काल कार्यवाही के दिशा निर्देश पर , एसडीओपी जांजगीर श्रीमति दिनेश्वरी नंद के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देवेश सिह राठौर के नेतृत्व में निर्देशों का पालन करते हुये आरोपियों शत्रुहन कश्यप पिता राधेश्याम , श्रीमति जगेश्वरी कश्यप पति शत्रुहन कश्यप , श्रीमति सविता कश्यप पति संतोष कश्यप , श्रीमति मुगेश्वरी बाई कश्यप पति रामशरण कश्यप , कैलाश उर्फ गोलू कश्यप पिता शत्रुहन कश्यप सभी साकिनान तुलसी थाना नवागढ़ को दिनांक 23.06.2021 को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश सिह राठौर , सउनि रमेंश सिह , आरक्षक दिलसाय सोनवानी , मोहन साहू , तेजप्रकाश राठौर , महिला सैनिक अशोक सुन्दरी , ज्योत्सना मधुकर का योगदान सराहनीय रहा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.