देव यादव CNI न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 23 जून 2021-प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय योजना अन्तर्गत जिला मुख्यालय बेमेतरा मे स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल पिकरी संचालित किया गया है। वर्तमान समय में कोरोना महामारी के कारण पूरा विश्व भयग्रस्त है, वहीं हर वर्ग इससे प्रभावित रहा है। शिक्षा संस्था बच्चों के लिए बंद किए गए परन्तु बच्चों के भविष्य को देखते हुए ऑनलाइन क्लास लेकर शिक्षा देने का प्रयास सभी विद्यायल ने प्रारंभ किया। इसी कड़ी में बेमेतरा के अंग्रेजी माध्यम स्कूल में ऑनलाइन समर कैंप आयोजन कर बच्चों के मध्य चित्रकला, गायन, संवाद, पत्रिका वाचन, पत्तों से कलाकृति, सलाद डेकोरेशन, पेपर फ्लावर मेकिंग आर्ट, लीफ आर्ट, ग्रीटिंग मेकिंग, स्पोकन इंग्लिश, मधुबनी कलाकृति, गणित व विज्ञान से जुड़े हुए प्रतियोगिता मॉडल बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। विद्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सभी छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। वहीं विशेष रूप से प्रधान पाठिका वर्षा साहू ने भारतीय लोक एवं जनजाति चित्रकला के अंतर्गत मधुबनी चित्रकला का आलेख्य करते हुए छत्तीसगढ़ की परम्परागत गोड़ शैली कलाकृति जो राज्य की धरोहर रूप में विद्यमान है, उसका महत्व व चित्र बनाना व रंग उकेरना बच्चों को सिखा रही।
बच्चों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़-पौधे लगाते हुए चित्र उत्साह के साथ खींच कर पेड़ों के नाम व प्रकृति से प्रेम का संकेत दिए, विद्यालयीन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार के आयोजन से बच्चों के माता-पिता बहुत प्रसन्न हैं, क्योंकि उन्हें अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए देखा हुआ सपना साकार होते दिख रहा है। संस्था के व्यायाम शिक्षक अरुण पाल पिछले दो माह से नियमित रूप से योग अभ्यास करा रहे हैं जिसमें विद्याथियों के साथ पालक भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं, पालकों का कहना है कि योग व प्राणायाम से बच्चों के दिनचर्या में परिवर्तन स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा है। बहुत से पालकों ने मोबाइल संदेश के माध्यम से संस्था में शिक्षा को लेकर सजग रहने पर धन्यवाद व्यक्त किया। पालकों का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार की यह योजना हम पर बढ़ रहे शिक्षा के लिए धनराशि का मूलतः निदान कर दिया सरकार का आभार व्यक्त करते हुए प्रसन्न दिखे। वहीं नए सत्र प्रारंभ होते ही कक्षा एक में प्रवेश के लिए सैंकड़ांे की संख्या में आवेदन संस्था में आए। जिनके चयन प्रक्रिया का आयोजन लॉटरी के माध्यम से निष्पक्ष बिना भेद भाव के बेमेतरा नगर पालिका अध्यक्ष व पार्षद जनप्रतिनिधि एवं शिक्षा संस्थान से आए हुए अधिकारीगण व बच्चों के पालकों की उपस्थित में संपन्न हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में विद्यालयीन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की विभिन्न गतिविधियों के संचालन पर विशेष जोर देते हुए विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सुदेशा चटर्जी ने शिक्षकों को ऑनलाइन क्लास के माध्यम से बेहतर शिक्षा बच्चों तक प्रसारित करने निर्देशित किये।
देव यादव
सी एन आई न्यूज़ बेमेतरा छत्तीसगढ़
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.