रतनपुर ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर ....बिलासपुर जिले के जनपद पंचायत कोटा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पोंड़ी के लोगों में कोविड की बीमारियों से रोकथाम के लिए व जन जागरूकता हेतु रतनपुर तहसीलदार राजेंद्र भारत के द्वारा एक सार्थक पहल की गई और लोगों
को टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित किया.
इस covid-19 टीकाकरण अभियान में प्रेरित करने के लिए श्री राजेंद्र भारत तहसीलदार रतनपुर, कृषि सभापति प्रतिनिधि कोटा-भानु प्रताप कश्यप, सरपंच रमाकांत मरकाम, पंचगण -सुनील राज, राम प्रकाश आर्मो, रम्भा पोर्ते, रोजगार सहायक टेकम सिंह पोर्ते के अलावा यहां के स्थानीय नागरिक भी उपस्थित हुए.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.