गुण्डरदेही । भारतीय जनता पार्टी अर्जुन्दा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि भाजपा नेता नरेश यदु के कार्यालय में मनाई गई । जहां कार्यकर्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर जिला भाजपा उपाध्यक्ष नरेश यदु ने कहा कि डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी हम सबके आदर्श रहे हैं। उनकी प्रेरणा और सोच को आधार मानकर भाजपा पूरे देश में काम कर रही है। आज समय आ गया है जब मुखर्जी के सपने को साकार किया जाए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके सपनों को साकार करने के लिए लगे हुए हैं। उनकी इच्छा थी कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है । इस कारण वहां के लिए विशेष नियम संविधान और झंडा नहीं होने चाहिए संपूर्ण भारत में एक नियम एक संविधान और एक झंडा हो। इसके लिए डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी संघर्ष करते रहे। उनके इस सपने को साकार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर से धारा 370 हटा दिया और इस निर्णय का स्वागत पूरे देश में किया गया। आज भारत अखंड होने के कगार पर है। श्री यदु ने कहा कि चीन और पाकिस्तान से भारत पूरी तरह निपटने मे सक्षम है उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। इस अवसर पर भाजपा महामंत्री जीतू विश्वास गुप्ता युवा नेता पंकज चौधरी चेमन सिन्हा कांशी सोनकर रोशन यादव आदि उपस्थित थे।
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.