लोकेशन-सुकमा
संवाददाता-संजय सिंह भदौरिया
*भारत स्काउट एंड गाइड के राज्य परिषद की बैठक संपन्न
*
*मुख्यमंत्री ने नए पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करवाया*
सुकमा- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भारत स्काउट एवं गाइडस छत्तीसगढ़ राज्य परिषद के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण के वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सफलतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। वर्चुअल बैठक में भारत स्काउट एंड गाइड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, अध्यक्ष शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह, मंत्री कवासी लखमा, मंत्री मोहम्मद अकबर, भा स्काउट एंड गाइड छत्तीसगढ़ के मुख्य आयुक्त विनोद सेवन लाल चंद्राकर, राज्य सचिव कैलाश सोनी की उपस्थिति में नए उपाध्यक्ष गण व पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। वार्षिक कार्य योजना पर चर्चा हुई।
सुकमा जिले की ओर से भारत स्काउट एंड गाइड छत्तीसगढ़ जिला सुकमा के जिला मुख्य आयुक्त आशीष राम शामिल हुए। उन्होंने सुकमा जिले में स्काउट एंड गाइड के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। सुकमा के सुदूर अंचल के बच्चों को स्काउट एंड गाइड के साथ जोड़ कर यहां की प्रतिभा निखारने का मंच प्रदान किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.