मोहम्मद अज़हर हन्फ़ी की रिपोर्ट
करहीबाज़ार/भाटापारा:- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कल्याण ऐलसेला एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति निवेदिता पाल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री सुभाष दास के कुशल निर्देशन में चौकी प्रभारी उमेश वर्मा, आर.148 अरविन्द कुर्रे,आर.227 महेंद्र धृतलहरे एवं आर.265 डोरीलाल कटकवॉर के नेतृत्व में मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम बिटकुली का नंदु गायकवाड़ अपने घर के सामने आँगन में सट्टा-पट्टी लिख रहा है,कि सूचना तस्दीक पर ग्राम बिटकुली पहुंच कर गवाह
(1) खेमनारायणयादव पिता दाऊराम यादव(2) दयालु ध्रुव पिता हगरु ध्रुव सकिनान बिटकुली को हमराह में लेकर संदेही नंदु गायकवाड़ के घर मे दबिश देने पर संदेही नंदु गायकवाड़ के घर के आंगन में बैठकर सट्टा-पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से (1) नगदी रकम 970 रुपये (2) एक नीले रंग का डॉट पेन
(3) एक सफेद लाइनिंग कागज,एक कोरा कागज दो पुट्ठा वाला कागज में विभिन्न अंकों में लिखा सट्टा-पट्टी मिलने पर गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य जुआ अधिनियम की धारा 4(क) का पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर छोड़ा गया।मौके पर अपराध क्रमांक 0/21 धारा 4(क) जुआ एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
























No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.