*क्या 175 रु रोजी कमाने वाला मजदूर पेट्रोल डीजल गैस डलवाने के लायक है केंद्र सरकार--- प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल*
*जीपीएम-- जीपीएम कांग्रेस प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल ने कहाँ की गरीब मजदूर मिडिल क्लास क्या इस महंगाई में पेट्रोल डीजल गैस डलवाने के लायक है सबसे ज्यादा असर उन गरीब मजदूर में पड़ी है जो रोज 175 रु रोजी से पैसा कमा रहा क्या वो 100 रु से ज्यादा पेट्रोल डीजल या इतने महंगे गैस भराने के लायक है*
*गैस सिलेंडर देने से किसी गरीब का गरीब दूर नही होगी महीने में वो गरीब उस सिलेंडर कैसे भराये इसकी योजना केंद्र सरकार को बनाना चाहिये*
*कोरोना महामारी के कारण आर्थिक मार से त्रस्त आम जनता अभी राहत की सांस नहीं ले पा रही हैं. बढ़ती महंगाई से क्या आम और क्या खास हर कोई परेशान नजर आ रहा है. हर दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ रही है. वहीं रसोई गैस की कीमतों में अचानक बढ़ोतरी हो जाती है*
*जिसका असर हर वर्ग के लोगों पर हुआ है. रसोई गैस की कीमत बढ़ने से उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ पड़ा है. वहीं करोना महामारी के कारण हुए आर्थिक नुकसान से लोगों को उभरने का मौका तक नहीं मिल रहा है. सबसे ज्यादा परेशान महंगाई बढ़ने से गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों पर पड़ा है*
*गरीब के कल्याण की बात सरकार करती है लेकिन सबसे अधिक नुकसान गरीब का ही हो रहा है। जो रोज कमाने व खाने वाले हैं। उनके परिवार के मुंह में अन्न का निवाला मुश्किल से जा रहा है। अन्नदाता वैसे ही परेशान है। मांग की गई कि सरकार इन के दामों को अविलंब कम करे ताकि आम जनता राहत की सांस ले सके*
*जब भी केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी है महंगाई चरम सीमा में ही रही है वो चाहे 1999 से 2004 वाली अटल सरकार हो जिसमें 100 रु तक ब्याज बिकी है या वर्तमान मोदी सरकार हो 2014 से 2021 तक अगर आंकड़े निकलेंगे तो पेट्रोल डीजल गैस के अलावा दाल तेल सब में बेहताशा बढ़ोत्तरी हो रही है*
*आम आदमी का जीना मुश्किल है*
*प्रवक्ता*
*जिला कांग्रेस कमेटी जीपीएम*
*वीरेंद्र सिंह बघेल*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.