लोकेशन-सुकमा
संवाददाता-संजय सिंह भदौरिया
नगर के विकास कार्यो की स्वीकृति दिलाई जाए-भदौरिया
*दोरनापाल नेताप्रतिपक्ष ने अपने वार्ड में खुद खड़े होके लगवाया लाईट*
*नगर के विकास के लिए फंड के आभाव को दूर करने की मांग की*
सुकमा-दोरनापाल नगर पंचायत नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र सिंह भदौरिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की उदासीनता की वजह से नगर पंचायत में विकास कार्य रुका हुआ है बरसात के समय वार्ड वासियों को अंधेरे मेंलगातार हो रही परेशानियों को देखते हुए मैं खुद नगर पंचायत के बिजली कर्मचारियों के साथ वार्ड दो के दुर्गा नगर में कई स्थानों पर लाईट लगवाया।एवं वार्ड वासियों के पानी की समस्याओं पर मिल रही शिकायत पर वार्ड वासियों को जल्द ही पाईप लाईन का कार्य वार्ड 2 में शुरू करवाने का भरोसा दिलाया दोरनापाल नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र मोनू सिंह भदौरिया ने कहा की वार्ड वासियों को जल्द ही सीसी सड़क व अन्य योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए हम प्रयासरत्त हैं परंतु राज्य सरकार दोरनापाल नगर पंचायत में फंड नही दे रही हैं।इसलिये बहुत से कार्य नही हो पारहे हैं।हम राज्य सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द नगर के विकास कार्यो की स्वीकृति दिलाई जाए ताकी दोरनापाल के सभी वार्डो का विकास संभव हो सके। उन्होंने कहा कि दोरनापाल में भाजपा केआठ पार्षद हैं जो हमेशा जनता से जुड़े रहते हैं।व जनता की समस्याओ को दूर करने का कार्य भी करते हैं परन्तु मूलभूत कार्यो की स्वीकृति नही होने से बहुत से कार्य नही हो रहे हैं।नगर में हर वार्डो में नाली व सड़कों की बहूत आवश्यकता हैं परन्तु फंड के अभाव में कार्य नही हो रहा हैं।व दोरनापाल में नदी रोड में निर्माणाधीन सीसी रोड फंड के आभाव में रुका हुआ हैं उसे जल्द शुरू करवाने की म की आवश्यकता है। तथा कोरोना को देखते हुए अपने वार्ड वासियों के साथ साथ पूरे नगर पंचायत के कर्मचारियों के अलावा समस्त जनता से शत प्रतिसत कोरोना का टीका लगवाने निवेदन भी किया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.