Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, July 17, 2021

*नक्सलक्षेत्र जगरगुण्डा में शिविर लगाकर प्रदान किए जा रहे जीवन का आधार*

 लोकेशन-सुकमा

संवाददाता-संजय सिंह भदौरिया




*नक्सलक्षेत्र जगरगुण्डा में शिविर लगाकर प्रदान किए जा रहे जीवन का आधार* 

 


*सुकमा-* आधार कार्ड आज की तारीख में सिर्फ एक जरुरी दस्तावेज नहीं बल्कि एक व्यक्ति की पहचान है। 12 अंकों वाले इस यूनिक नम्बर से ही किसी व्यक्ति की पहचान शासकीय दफ्तरों में की जाती हैै। हो भी क्यों ना आखिर आधार कार्ड अब सभी चीजों के लिए जरूरी होता जा रहा है। पहचान के लिए हर जगह आधार कार्ड मांगा जाता हैं। आधार कार्ड के महत्व को बढ़ाते हुए भारत सरकार ने बड़े फैसले लिए हैं जिसमें आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो वह काम होना मुश्किल होगा।


 

*आधार शिविर लगाकर किया पंजीयन, अब तक 2 हजार 656 को प्रदाय*


जगरगुण्डा, चिंतलनार, चिंतगुफा में जिला प्रशासन द्वारा माह जनवरी से मार्च तक आधार शिविर लगाकर ग्रामीणों को नवीन आधार पंजीयन किया गया। अंदरुनी क्षेत्रों के ग्रामीणों को आधार पंजीयन में सुविधा हो इसके लिए 6 सदस्यों की टीम बनाई गई, जिनके द्वारा क्षेत्रों में जाकर शिविर के माध्यम से पंजीयन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक 2 हजार 565 ग्रामीणों को आधार कार्ड प्रदान किया जा चुका है। जिससे अब ग्रामीण बड़ी सरलता से राशन प्राप्त कर सकेंगे। 


सुकमा जिले के कोण्टा विकासखण्ड के अधिकतर गांव अंदरुनी और संवेदनशील क्षेत्रों में बसे हुए हैं। जहाँ ग्रामीणों के पास आधार कार्ड ना होने के कारण उन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ प्रदाय करने में मुश्किल उठानी पड़ती थी। आधार कार्ड ना होने के वजह से बहुत से ग्रामीण शासन द्वारा प्रदाय किए जा रहे राशन का लाभ लेने में परेशानी का सामना करना पड़ता। ज्ञात हो कि अब सर्वाजनिक वितरण प्रणाली द्वारा राशन प्राप्त करने हेतु हितग्राहियों का राशन कार्ड उनके आधार कार्ड के साथ पंजीकृत होना अनिवार्य कर दिया गया है।


ऐसे में जिन ग्रामीणों के पास आधार कार्ड नहीं था, वे सर्वाजनिक वितरण प्रणाली का लाभ लेने से वंचित ना रह जाए इसलिए सुकमा जिला प्रशासन ने शिविर लगाकर ग्रामीणों का आधार पंजीयन किया।

*राशन के साथ ही सामाजिक पेंशन का भी मिलेगा लाभ*

क्षेत्र के ग्रामीणों को आधार कार्ड प्रदाय होने से ना सिर्फ राशन बल्कि पात्र हितग्राहियों को सामाजिक पेंशन का लाभ भी प्रदान होगा। जिसके अन्तर्गत वृद्धावस्था पेंशन के 326 हितग्राहियों सहित विधवा पेंशन के 36, सामाजिक सुरक्षा के 1, सुखद सहारा पेंशन के 16 पात्र हितग्राहियों को उनका आधार मिलने से पेंशन भी बड़ी सरलता से मिलेगा।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad