बेमेतरा. भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी की अनुशंसा पर भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ जिला संयोजक रघुनंदन तिवारी द्वारा जिला कार्यकारणी की घोषणा की गई. जिसमे 25 पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई. शिक्षा प्रकोष्ठ में जिला सह संयोजक विकास शुक्ला मारो, ओमप्रकाश पाण्डेय भिम्भौरी व लक्ष्मीनारायण वर्मा को बनाया गया है.
जिला मिडिया प्रभारी कोमल सोनी बेमेतरा, सह मिडिया प्रभारी संतोष देवांगन नवागढ़, सोशल मिडिया प्रभारी सनत वर्मा, कोषाध्यक्ष रमाकांत तिवारी रामबाग, सह कोषाध्यक्ष सूरज तिवारी, कार्यालय प्रभारी बहोरन सिंह ठाकुर नवागढ़, सह कार्यालय प्रभारी चैन साहू बने है. वही जिला कार्यकारणी सदस्य अश्वनी वर्मा उफरा, गजाधर निषाद, राजेश कन्नौजे सिगारडीह, यशवंत परघनिया लाटा, पोषण वर्मा अमोली, रामशरण साहू तरपोंगी, बिसन साहू बेमेतरा, शिवकुमार शर्मा सम्बलपुर, अशोक कुमार कशेर, रामगोपाल वर्मा सम्बलपुर, व्यासनारायण पाण्डेय बनरांका, गनपत दुबे रमपूरा, रमेश चौहान नवागढ़ एवं भगत कुम्भकार दाढ़ी को मनोनीत किया गया है.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.