मुंगेली पथरिया
पथरिया- नगर के साथ साथ क्षेत्र के विभिन्न गावों में बिजली की आँख मिचौली की समस्या आम हो गयी है वही बारिश नही होने से उमस ने आम जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी नियमित बिजली सप्लाई जारी रखने प्रयास करने के बजाय जहाँ बिजली की नियमित सप्लाई हो रही वहां भी समस्या निर्मित करने में लगे है इसका ताजा उदाहरण पथरगढ़ी सब स्टेशन है जिसमे से 17 गाँव को बिजली सप्लाई की जाती है कुछ दिन पूर्व तक यहां सही वोल्टेज के साथ नियमित बिजली क्षेत्र के किसानों और आम उपभोक्ताओं मिल रही थी तभी इस सब स्टेशन में आठ अन्य गावों को भी जोड़ दिया गया तब से इस क्षेत्र के 17 गावों के साथ साथ नए जुड़े आठ गावों में किसानों के मोटर पम्प चलना तो दूर अब आम घरों में स्लिंग फैंन भी नही चल पा रहे वही लगभग हर आधे घण्टे में बिजली गुल होने का सिलसिला शुरू हो चुका है उक्त बातें पथरिया जनपद अध्यक्ष ज्योति रिंकू सिंह ने बताते हुए इन गावों में उतपन्न बिजली की समस्याओं को विभाग के अधिकारियों के कुप्रबंधन जनित बताया है और मांग की है कि क्षेत्र के सभी सब स्टेशन से बिजली उन्ही गावों को दी जाए जिसके लिए सब स्टेशन बनाया गया है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों को अबाध रूप से विद्धुत आपूर्ति की जा सके । उन्होंने विद्धुत विभाग के कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए क्षेत्र में बाधित हो रही विद्धुत आपूर्ति के लिये विभागीय अधिकारियों के कुप्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है ।
भटगांव सबस्टेशन के गावों को जोड़ने शुरू हुई समस्या-
भाजपा नेता रिंकू सिंह ने बताया कि पथरिया जेई द्वारा अपने क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर अन्य विधानसभा और अन्य जेई क्षेत्र के गावों को हमारे गाँव के सबस्टेशन से जोड़ दिया गया जिससे नए जुड़े गावों की समस्या को यथावत बनी हुई ही है अगर उनको राहत मिलती तो कोई बात नही थी, वही हमारे क्षेत्र के 17 गावों में विद्दुत सप्लाई की समस्या उतपन्न हो गयी है सबसे ज्यादा किसानों को।समस्या का सामना करना पड़ रहा है । पथरिया जेई की लापरवाही का खामयाजा क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों , किसानों को उठाना पड़ रहा है ।
बारिश नही होने से मोटर पम्प से हो रही सिचाई- पथरगढ़ी क्षेत्र के सभी 17 गावों के खेतों में सबमर्सिबल मोटर पम्प सिंचाई का प्रमुख साधन है चुकी क्षेत्र में बारिश नही हो रही है इसलिये किसान वर्तमान में इसी साधन पर निर्भर है अब बिजली।सप्लाई बाधित होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीर दिखने लगी है सभी बिजली विभाग के द्वारा जोड़े गए गावों को उनके ही सबस्टेशन में जोड़ने की बात कह रहे है जिससे खेती को बचाया जा सके ।
सूरज कुमार जंघेल जेई पथरिया- उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पथरगढ़ी सबस्टेशन में अन्य गावों को जोड़ा गया ।
सी एन आई न्यूज से मुंगेली से सुखबली खरे के साथ कीर्तीमान साहू की रिपोर्ट
सी एन आई न्यूज के लिए सम्पर्क करे 7898330621,6260854044


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.