कोविड-19 महामारी नियंत्रण हेतु दल्ली राजहरा में श्री गुरु नानक स्कूल में covid-19 टीकाकरण का आयोजन किया गया
दल्लीराजहरा - आज दिनांक 29 जुलाई 2021 को वार्ड नंबर 9 दल्ली राजहरा में श्री गुरु नानक स्कूल में covid-19 टीकाकरण का आयोजन किया गया जिसमें स्वास्थ्य संयोजक रेखु राम साहू जी के द्वारा वार्ड वासियों को कोविड-19 महामारी नियंत्रण के विषय में समझाइश दिया गया कोविड-19 के बचाव के लिए जब भी घर से बाहर निकले मास्क पहन कर निकले एवं सामाजिक दूरी बनाए रखें आज आप लोगों को कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए कोविड-19 टीका दिया जा रहा है इसमें किसी किसी को हल्का सा बुखार या बेचैनी हो सकती है
कोविड टीकाकरण पूर्ण रूप से सुरक्षित है यह टीका आप सबको लगाना अनिवार्य है टीकाकरण के 1 दिन पूर्व वार्ड पार्षद श्रीमति श्रुति यादव के द्वारा अपने वार्ड वासियों को कोविड टीकाकरण के लिए सूचित कर दी गई थी आप अपने सुरक्षा के लिए टीका अवश्य लगाएं यह संदेश वार्ड पार्षद के द्वारा घर-घर जाकर बताई थी जिसका लाभ आप सबको आज टीकाकरण में मिला वार्ड पार्षद के द्वारा समस्त वार्ड वासियों को टीकाकरण में आकर अपनी सुरक्षा के लिए कोविड-19 का टीका अवश्य लगाएं आज के टीकाकरण केंद्र में सेवा देने वाले श्री केआर ठाकुर, श्री संजय ठाकुर, नम्रता मुकेश साहू, एवं मितानिन कमलेश्वरी, शांता, विद्या, पुराइन, आंगनबाड़ी मैडम मनीषा पटेल सहयिका रेखा सोनटेके का सहयोग रहा। आज शिविर में कुल 109 लोगों का टीकाकरण किया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.