*महिला मोर्चा, भारतीय जनता पार्टी जिला-कोरबा कार्यसमिति बैठक संपन्न*
महिला मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश की कार्यसमिति की बैठक संपन्न होने के पश्चात् महिला मोर्चा जिला कोरबा की प्रथम बैठक जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह एवं महिला मोर्चा प्रदेश प्रभारी श्रीमती सुनीति राठिया के आतिथ्य में सम्पन्न हुई।भारत माता के तैल चित्र पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई । बैठक की शुरुआत में अतिथियों के स्वागत पश्चात कार्यक्रम में आए हुए सभी मंडल अध्यक्षों का भगवा गमछे के साथ सम्मान किया गया ।
तत्पश्चात महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष वैशाली रत्नपारखी ने स्वागत भाषण एवं अध्यक्षीय उद्बोधन रखा ।उन्होंने मोर्चे द्वारा अब तक किये गए कार्यो का वृत्त भी अतिथियों, समस्त पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा ।कार्यक्रम में महिला मोर्चा प्रदेश से आई हुई जिला प्रभारी श्रीमती सुनीति राठिया ने कार्यकर्ताओं की उपस्थिति व परिचय लेते हुए आने वाले समय में होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी व क्रियान्वयन हेतु उचित मार्गदर्शन प्रदान किया।
भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह ने भी महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन में महिला मोर्चा की अद्वितीय भूमिका एवं संगठन की मोर्चे से अपेक्षाओं पर प्रकाश डाला । उन्होंने अपने उद्बोधन में मातृशक्ति को राष्ट्र की संस्कार दायिनी एवं संगठन हेतु उनके दायित्वों व महत्वपूर्ण स्थान की गंभीरता को भी समझाया ।कार्यक्रम में मंच संचालन महिला मोर्चा महामंत्री श्रीमती संजू देवी राजपूत ने एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती ललिता डिक्सेना ने किया।
महिला मोर्चा की प्रथम कार्यसमिति बैठक में मुख्य रूप से जिले से मोर्चा प्रभारी श्रीमती ज्योति पांडे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती मंजू सिंह, श्रीमती मनोरमा शर्मा , श्रीमती ज्योति वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष रुकमणी नायर, जिला सोशल मीडिया प्रभारी रीना बरेठ, श्रीमती बुधवारा देवांगन, श्रीमती सुकृता कुर्रे, शीतला विश्वकर्मा, स्वाति कश्यप, अर्चना रूनिझा, कलिंदरी राजवाड़े, देवकी साहू, अभिलाषा वर्मा, कमला किंडो, प्रतिभा सोनवानी, उमा शुक्ला, ज्योति तिवारी, समस्त मंडलों के अध्यक्ष, महामंत्री सहित महिला मोर्चा के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.