ग्राम पंण्डरापथरा चौक के पास 2 युवको से 1 किलो 500 ग्राम गांजा जप्तकर आरोपियों को किया गिरफ्तार, एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्यवाही की
बेलगहना पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पंडा पथरा चौक के पास दो युवकों द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा बाइक में सवार होकर ले जा रहे थे उसी वक्त बेलगहना चौकी प्रभारी अजय वारे को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी राहुल पांण्डेय पिता किशोरी लाल पांण्डेय उम्र 45 वर्ष गंगानगर बेलगहना निवासी दूसरा युवक प्रताप सिंह पिता विरेन्द्र बहादुर सिंह उम्र 28 वर्ष फाटकपारा बेलगहना निवासी के द्वारा बीते 9 जुलाई की शाम को एक लाल काला रंग के हीरो पेशन प्रो बाइक मे ग्राम बेलगहना के 02 युवको द्वारा अपने बाइक क्रं.CG,10,W,9178 मे अवैध मादक पदार्थ गांजा 1 किलो 500 सौ ग्राम का परिवहन करते हुये कोटा से ग्राम बेलगहना की ओर आ रहे थे जिसकी कीमत ₹15000 व युवको से नगदी रकम 3000 रुपए व बाइक की कीमत ₹20000 कुल 38000 बताई गई है को जप्त की गई।बेलगहना पुलिस के द्वारा दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट 20 बी के तहत कार्यवाही की गई।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.