*आंगनबाड़ी केंद्र में मना वजन त्यौहार जिस बच्चे का वजन ज्यादा उनकी मां को पुरस्कार से किया गया सम्मानित*
महेंद्र शर्मा बंटी-डोंगरगढ़ के आंगनबाड़ी वार्ड नंबर 9 में कुपोषण को खत्म करने के मिशन के तहत चलाये जा रहे महिला बाल विकास विभाग के द्वारा वजन त्यौहार मनाने के साथ ही बच्चों में पोषण का पता लगाने के लिए 0 से 5 वर्ष के बच्चों का वजन व उचाई एवं 11 से 18 वर्ष की किशोरी बालिकाओं का भी वजन ऊंचाई हिमोग्लोबिन टेस्ट किया गया स्वास्थ्य अमला द्वारा उपस्थित होकर दवाइयों का भी वितरण किया गया इस अवसर पर बच्चों की आरती उतारकर चॉकलेट दिया गया उम्र के अनुसार जिस बच्चे का वजन ज्यादा है उनकी मां को पुरस्कार भी दिया गया फल सब्जी व्यंजन का स्टॉल भी लगाया गया एवं बच्चों का वजन कर उनकी आरती कर तिलक लगाकर स्वागत किया गया माताएं अपने बच्चों को लेकर आंगनवाड़ी केंद्र में आयोजित वजन त्यौहार में सम्मिलित हुई इस अवसर पर मुख्य रूप से वार्ड पार्षद श्रीमती अनीता लोकेश इंदुरकर की उपस्थिति में संपन्न करवाया गया । लोगों को जागरूक करने रंगोलियां भी बनाई गई थी यह त्यौहारी माहौल 10 दिनों तक ऐसा ही रहने वाला है। इस अवसर पर डोंगरगढ़ महिला बाल विकास विभाग डोंगरगढ़ की सुपरवाइजर कुमारी कविता साहू स्वास्थ्य विभाग से भारती मरकाम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कुमारी स्मिता लाउत्रे जैशीला खापड़े आंगनबाड़ी सहायिका श्रीमती प्रविता सहारे कल्पना टेम्भूरकर मितानिन आरती राउतकर चंचल देवांगन सहित आदि लोग उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.