अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नार्थम्पटन -- वनडे सीरीज में हार के बाद भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच कल 09 जुलाई को नॉर्थम्पटन में खेला जायेगा। दूसरा टी-20 मुकाबला 11 जुलाई को जबकि तीसरा और अंतिम मैच 14 जुलाई को चेम्सफोर्ड में खेला जायेगा। इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में कप्तान हरमनप्रीत का लक्ष्य अपनी खराब फार्म से जल्द उबरकर टीम की बल्लेबाजी क्रम को और मजबूती प्रदान करना होगा। बताते चलें इससे पहले दोनों देशों के बीच खेला गया इकलौता टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ था जबकि एकदिवसीय सीरीज में टीम इंडिया को 2-1 से हार झेलनी पड़ी थी। वनडे में मिताली के अलावा अनुभवी गेंदबाज झूलन गोस्वामी का प्रदर्शन शानदार रहा था लेकिन ये दोनों ही टी-20 की टीम में नहीं हैं , ऐसे में कप्तान हरमनप्रीत पर अतिरिक्त दवाब होगा जो अभी भी लम्बे समय से फॉर्म के लिए संघर्ष कर रही हैं। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में नवंबर 2018 के बाद से ही कोई अर्धशतकीय पारी नहीं खेली है।आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ के लिये नामित स्नेहा राणा, 2016 के बाद पहली बार टी-20 के मैच में उतरेंगी , टेस्ट मैच में उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता था। वही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलु सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाली 17 वर्षीय ऋचा घोष को भी इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है।
भारत की महिला टी-20 संभावित टीम–
हरमनप्रीत कौर (कप्तान) , स्मृति मंधाना , जेमिमा रो़ड्रिग्स , शेफाली वर्मा , दीप्ति शर्मा , रिचा घोष , स्नेह राणा , हरलीन देओल , तान्या भाटिया , शिखा पांडेय , इंद्राणी रॉय , पूजा वस्त्रकार , अरुंधित रेड्डी , राधा यादव , सिमरन दिल बहादुर , पूनम यादव , एकता बिष्ट।
इंग्लैंड की महिला टी-20 संभावित टीम
हीथर नाइट (कप्तान) , टैमी ब्यूमॉन्ट , फ्रेया डेविस , कैथेराइन ब्रंट , सोफिया डंकले , ताश फेरेंट , साराह ग्लेन , सोफी एक्लेस्टोन , नताली साइवर , एमी जोंस , मेडी विलियर्स , आन्या श्रुबसोले , फ्रान विल्सन , डैनी वायट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.