राज्य शिक्षक सम्मान स्मृति पुरस्कार 2020 के लिए दिनेश पाण्डेय चयनित
यह पुरस्कार मुख्यमंत्री निवास रायपुर में प्रदान किया जाएगा
रतनपुर ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर---संचालक लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा सत्र 2020 के लिए राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन मुख्य मंत्री निवास कार्यालय रायपुर में 22जुलाई 2021को किया गया है। इसी कड़ी में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ओछिनापारा रतनपुर कोटा जिला बिलासपुर में पदस्थ शिक्षक दिनेश कुमार पांडेय का चयन राज्य शिक्षक सम्मान स्मृति पुरस्कार 2020 के लिए किया गया है।यह सम्मान इन्हें मुख्यमंत्री निवास रायपुर में प्रदान किया जाएगा।यह सम्मान शिक्षक दिनेश पाण्डेय के द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य,नवाचार,कबाड़ से जुगाड,शाला में समुदाय का सहयोग लेना,शाला में पेयजल के लिए पंप लगवाना, विद्यार्थियों को निःशुल्क कापी,पेन कंपास,परिचय पत्र बनवाने,निःशुल्क खून जांच कराना,बच्चों के सांस्कृतिक प्रतिभा को निखारने आकाशवाणी बिलासपुर से कार्यक्रम प्रसारित कराना।इनके द्वारा लिखित पुस्तक "ए बुक आफ रतनपुर धाम" पर्यटकों के लिए बहुत उपयोगी है। साहित्य के क्षेत्र में कविता, कहानी, आलेख का प्रकाशन हुआ है। आकाशवाणी से कविता,कवि सम्मेलन का प्रसारण से दिनेश पाण्डेय ने ओछिनापारा रतनपुर का नाम रोशन किया है।मास्टर ट्रेनर,राष्ट्रीय सेमिनार में भाग लेने,बच्चों के घर के बाड़ी में पौधरोपण कराना सहित शालामें उत्कृष्ट अध्यापन,निजी शाला के बच्चों को शासकीय शाला में प्रवेश दिलाना, शाला प्रबंधन समिति का सहयोग लेना आदि कार्य करने के कारण सम्मान के लिए चयनित हुए हैं।इससे पहले इनको मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण पुरस्कार,पर्यावरण मित्र सम्मान,छत्तीसगढ़ रत्न,समन्वय रत्न,रेवारत्न , सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के की सम्मान प्राप्त कर चुके हैं।राज्य पाल पुरस्कार के लिए चयनित होने पर शिक्षकों,साहित्यकारों,विद्यार्थियों,व नगरवासियों ने दिनेश पाण्डेय को बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है। शिक्षक पाण्डेय ने इसका श्रेय विकास खंड शिक्षा अधिकारी कोटा संजीव शुक्ल,शैक्षिक समन्वयक बलराम पाण्डेय व सभी सक्रिय शिक्षकों को दिया है।उसने बताया मैं अब और अधिक क्षमता से कार्य करके शाला का नाम रोशन करूंगा।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.