नई दिल्ली ।
छत्रपाल सिंह की कलम से,,,,,,
,,,,,,,,,,,,2022 उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम तय करेगा केंद्र में किसकी सरकार बनेगी,,,,बीते दिनों पश्चिम बंगाल के चुनाव परिणाम ने भाजपा की नींद उड़ा दी है
बंगाल के मतदाताओं ने सन्देश दिया है कि झूठे वादों,और जुमलेबाजी से अब चुनाव नही जीता जा सकता बहुत हो गया हिन्दू मुस्लिम अब ये कार्ड भी काम नही आनेवाला है टीएमसी को जिताने में कांग्रेस, और लेफ्ट का भी अपरोक्ष रूप से बहुत बड़ा हाथ रहा है दोनों पार्टियों ने चुनाव प्रचार से अपना हाथ खींच लिया वरना 2,परसेंट भी वोट काटते तो फायदा भाजपा को होता उत्तर प्रदेश में अगर सारे विपक्षी ,सपा को आगे करते हैं तो भाजपा के लिए जीत का रास्ता आसान नही होगा क्योंकि यू पी में सिर्फ समाजवादी पार्टी ही भाजपा को कड़ा मुकाबला दे सकती है विपक्ष को यही रणनीति अपनाने से फायदा होगा क्योंकि इनके पास खोने को कुछ नही है अगर भाजपा हारती है तो इसका असर केंद्र तक पड़ेगा मोदी सरकार के वर्तमान में जो कार्य प्रणाली है वो जनहित में दिखाई नही दे रही है जैसेकि महगाई,,पट्रोल,डीजल,गैस, अन्य सामग्री,बेरोजगारी,,बहुत सारी बातें हैं जो देश की जनता समझ चुकी है चुनाव प्रचार में भाजपा के दिग्गज नेताओं का मंच से विपक्ष के लिए इस्तरहिंन भासा का प्रयोग ,,योगी के कार्यकाल मैं कुछ आपराधिक प्रकरण एसे हैं जो यूपी योगी सरकार के ऊपर उनके प्रशासनिक छमता के ऊपर एक बड़ा सवाल है
यूपी चुनाव के मद्देनजर मोदी ने केंद्र में मंत्रियों की संख्या बढ़ा दी जिसमे ज्यादा मंत्री यूपी से ही लिए गए है देश की जनता यह भी देख रही है क्योंकि सबको पता है मोदी के इस मन्त्रिमण्डल के विस्तार से नतो महगाई कम होगी न बेरोजगारी दूर होगी भलेही मोदी और उनके सलाहकार इसे चुनाव में जीत का रास्ता मानते होंगे पिछले पांच राज्यों के चुनाव परिणाम से लगता है मोदी का राजनीतिक जादू कमजोर हुआ है 2014,और 19 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के पास चुनाव जीतने के 4 मंत्र थे जिसके चलते भाजपा ने हर चुनाव में जीत हासिल किया,,राम मंदिर ,हिन्दू मुस्लिम,,हन्दुत्व,,भारत पाकिस्तान अब ये कमजोर पड़ता दिख रहा है अगर भाजपा यूपी विधानसभा जितने में कामयाब होती है तो 2024 मैं पुनः केंद्र में मोदी सरकार का बनना तय हैअन्यथा यूपीए गठबंधन सरकार केंद्र में बैठ सकती है इसलिये भाजपा पूरा ताकत यूपी पर लगयेगी ,,,आगे जनता जनार्दन की मर्जी,,


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.