महेंद्र शर्मा बंटी-डोंगरगढ के वार्ड क्रमांक 20 के पार्षद हरीश मोटघरे के द्वारा सुरक्षा घेरा के साथ किया गया वृक्षारोपण
आइए हम सब मिलकर वृक्ष लगाएं ताकि हमारे आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ ऑक्सीजन मिल सके इसी को ध्यान में रखते हुए आज वार्ड क्रमांक 20 के पार्षद हरीश मोटघरे के द्वारा अपने वार्ड में वृक्षारोपण को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का लक्ष्य लेकर आज वार्ड के निवासी एवं आदर्श नगर के वरिष्ठ जनों के उपस्थिति में वृक्षारोपण का कार्य किया गया साथ ही वृक्ष के सुरक्षा के लिए जो बहुत अच्छी पहल इनके द्वारा की गई है वह सराहनीय है क्योंकि वृक्ष लगाना आसान होता है उसका देखरेख एवं सुरक्षा महत्वपूर्ण होती है पार्षद हरीश मोटघरे द्वारा उसका विशेष ध्यान रखा गया है
निश्चित ही हम सब मिलकर वृक्षारोपण की ओर विशेष ध्यान दें ताकि हमारा डोगरगढ हमारा नगर पूरी तरह सुरक्षित रहे वृक्षारोपण के अवसर पर जिला भाजपा के मंत्री विजेंद्र सिंह ठाकुर, डोगरगढ शहर मंडल अध्यक्ष अमित जैन ,डोगरगढ नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष अमित छाबड़ा, वार्ड के पार्षद हरीश मोटघरे, आदर्श नगर के वरिष्ठ नागरिक विश्वनाथ यादव बी एस परमार सी एस कलचुरी आसाराम सहारे , बी डि दत्ता , अशोक कुमार डे , विष्णु प्रसाद शुक्ला , डॉक्टर आलोक कलचुरी , धेश्याम यादव , मनीष देवांगन , अमित शुक्ला , अखिलेश सिंह गढेवाल शंकुर दत्ता ,योगेश मोटघरे, एवं वार्ड क्रमांक 20 के नागरिक गण की उपस्थिति थे।




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.