डौंडी काकडकसा मे अज्ञात 3 व्यक्तियों ने अपने आपको लाल सलाम का परिचय बताते हुए देर रात 2 बजे घर मे घुस कर धारधार हथियार के द्वारा डरा धमका कर नगदी रुपए व सोने चांदी के गहने लूट लिए..
पढ़िये घटना की पूरी वारदात..
.
पुलिस थाना मे हुआ FIR दर्ज...
डौंडी - ग्राम काकडकसा थाना डौंडी जिला बालोद के रहने वाला जागेश्वर गोड़, रोजी मजदूरी का काम करता है जागेश्वर गोड़ ने कहा मेरे साथ मेरे पत्नी, मेरा एक लडका बेटा शिवकुमार व बहु सनिपा व चार माह की नाती के साथ रहता हूं, कि दिनांक 28/07/2021 के रात्रि में हम सह परिवार खाना खाकर अपने अपने कमरे में सो गये, कि रात्रि दिनांक 29/07/2021 के करीबन 02 बजे दरवाजा खटखटाने की आवाज आया, तो मैं आवाज सुनकर दरवाजा खोला। तो तीन व्यक्ति बाहर गली में खडे थे, जिसे मैं पुछा तुम लोग कौन हो कहां से आये हो कहने पर उन्होने हम लोग लाल सलाम वाले है । पानी गिर रहा है, थोडा देर रूककर पानी छोडने के बाद चले जायेगे बोला। उसके बाद तीनो व्यक्ति घर के अंदर आये, जिसमें से एक व्यक्ति भरमार जैसे लंबा हथियार रखा था। जिसमें से दो व्यक्ति बरसाती कोट पहने हुए थे जिन्होने मुझे बेटा व बहु कहां सोये है बेटा को बुलाव कहने पर मैने बेटा को बुलाया तो एक व्यक्ति ने बेटा को नाम, गांव व पता पुछा जिन्होने ने मुझे डराया धमकाया और संदुक के चाबी मांगने पर मैने चाबी दे दिया और मुझे व मेरे पत्नी व लडके, बहु हम चारो लोगो को एक जगह बैठाकर रखे थे, संदुक के अंदर रखे नगदी रकम 9,000 रूपये व आलमारी में रखे एक जोड चाबी की पैर पटटी कीमती 1,000 रूपये तथा एक जोड सोने की खिनवा 10,000 रूपये जुमला कीमती 20,000 रूपये को निकालकर ले गये।
तीनो व्यक्ति छत्तीसगढी भाषा में बातचीत किये, तीनो व्यक्ति अपने चेहरे को गमछा से ढका था। तीनो व्यक्ति के उम्र करीबन 25 से 30 साल के है। जिसमें से एक का ऊंचाई छोटे कद का, दो व्यक्ति लंबे थे कमरा में लाईट जल रहा था, मैं तीनो व्यक्ति को देखकर पहचान जाऊंगा। घटना के बाद तीनो व्यक्ति बाहर निकलकर चले गये। मैने घटना की जानकारी गांव के लोगो को सुबह होने पर बताया हूं । रिपोर्ट पढवाकर सुना बताये अनुसार लिखा गया है । जांच कर कार्यवाही चाहता हूं ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.